Stock Screener क्या होता है और Stock Screener कैसे यूज़ करे 2023

शेयर बाज़ार में बहुत सारी कंपनिया लिस्टेड यानी रजिस्टर रहती है BSE और NSE मिलकर 6500 कंपनिया भारत में रजिस्टर है हर कंपनियों के स्टॉक की वैल्यू अलग अलग रहती है येसे में एक अच्छे शेयर या स्टॉक की तलास कर पाना थोडा मुश्किल हो जाता है लेकिन हमें तलाश होती है एक अच्छी कंपनी की तो इन सैकड़ो कंपनियों में से हमें जो कंपनी चाहिए उसका पता लगाने के लिए stock screener का उपयोग किया जाता है |

stock screener क्या होता है ( what is stock screener in hindi ) :

stock screener एक शेयर एनालिसिस प्लेटफार्म है शेयर मार्केट में लिस्टेड तमाम कंपनिया में से एक निश्चित पैरामीटर वाली कंपनी का पता लगाना या खोज लगाना होता है |

Debt to Equity Ratio में हमें यह पता चलता है की कंपनी में कितना निवेसको का पैसा लगा हुआ है और कितना कर्ज लिया हुआ है |

stock screener की मदत से हम ये पता लगा पाते है की किस कंपनियों पर ज्यादा कर्ज और किस कंपनियों पर कम कर्ज है |

हमें येसी कंपनिया का पता लगाना होता है की जिसका 1 से भी कम Debt to Equity हो इसलिए हमें screener के input में लिखना होता है |

उन रिकॉर्ड को screener के input box या query box में लिख कर रख सकते है |

screener.in क्या है :

screener.in एक stock screener वेबसाइट है स्टॉक की सारी डिटेल इस वेबसाइट में मिल जाती है screener.in में जो मार्केट के बेसिक एनालिसिस का पता लगाया जा सकता है |

जैसे -marketer ,profit ,loss , cash flow , balance sheet , investor section ये सारे आप्शन आपको screener.in में फ्री में देखने को मिल जाते है |

इंडियन शेयर बाज़ार में शेयर एनालिसिस करने के लिए सबसे best वेबसाइट screener.in ही है जो सही फंडामेंटल स्टॉक स्क्रीनर करके देती है यहाँ सारे शेयर के बेसिक फंडामेंटल का पता लगाया जा सकता है |

screener.in बाकि stock screener के मुकाबले सबसे बेस्ट है और इसका इंटरफ़ेस भी काफी सरल है |

एक सामान्य stocker के लिए free version देता है इसे यूज़ करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना watch list और अपने द्वारा बनायीं गयी स्क्रीन को सेव कर सकते है.

screener.in ( stock screener ) का कैसे यूज़ करे :

सबसे पहले दिए हुए साईट screener.in में लॉग इन हो जाना है फिर आपके सामने येसा इंटरफ़ेस खुलकर आएगा |

Edited 20210916 1027451 1 2

उसके बाद search box पर कोई stock का नाम सर्च कर सकते है सर्च करने के बाद उस कंपनी की सारी डिटेल सामने खुलकर आ जाएगी जैसे कंपनी की वेबसाइट ,उसके बाद कंपनी BSE और NSE का कोड होता है और कंपनी किस नाम पर लिस्टेड है फिर आपको चार्ट दिखाई देगा उसके बाद कंपनी के pros और cons दिखाई देते है इसके अलावा बहुत सारे आप्शन दिए हुए जैसे जैसे आप इसे यूज़ करेंगे आप सिख जांएगे जैसे आप निचे देख सकते है |

Edited 20210916 1014191

इसके बाद में tool आप्शन पर क्लिक करके Create a Search Query वाले आप्शन पर क्लिक करे आपके सामने येसा इंटरफ़ेस खुलकर सामने आएगा आपको return on capital employee > % डालने के बाद परसेंटेज डालकर run this query पर क्लिक करेंगे उसके बाद बहुत सारी कंपनी खुलकर सामने आ जाएगी जो ज्यादा return देती है आप जो भी no. of query डालेंगे उसके हिसाब से ये रिकॉर्ड निकालकर देती है जैसे आप निचे देख रहे है |

Edited 20210916 1008221

किसी भी कंपनी के पिछले 10 साल के रिकॉर्ड देख सकते है की क्या प्रॉफिट और लोस रहे है कंपनी के इसको monthly और yearly bases पर देख सकते है |

दोस्तों किसी भी कंपनी का balance sheet बहुत important होता है इससे ये पता चलता है की कंपनी का हेल्थ कैसा है कंपनी कैसा perform कर रही है कंपनी के शेयर कैपिटल देखना भी देख सकते है |

Edited 20210916 0959561

उसके बाद cash flow देखना होता है इससे ये पता चलता है कंपनी की cash activity कैसी है मतलब कमपनी से cash जा रहा है क्या cash आ रहा है इसका बता पगाया जा सकता है |

उसके बाद में कंपनी के announcement देख सकते है की कंपनी ने क्या क्या announcement किया है उसके बाद annual report देख सकते है जो काफी important होता है इसके अलावा कंपनी का about चेक कर सकते है और कंपनी के key point देख सकते है तो कंपनी की तमाम जानकारी creener.in की मदत से देख सकते है |

Edited 20210916 1006151

screener.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे :

सबसे पहले screener.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये आप गूगल में screener.in लिखकर सर्च कर सकते है या फिर दिए गए link पर क्लिक कर सकते है आप डायरेक्ट screener.in वेबसाइट पर जा सकते है go to screener.in click here

Edited 20210916 1027451 1 1

उपर पर राईट साईट पर दिए हुए get free account पर क्लिक करे |

फिर अपना email id और अपने मन पसंद का पासवर्ड रखकर create account पर क्लिक करके आप रजिस्टर हो जायेंगे |

याद रहे आपको अपने email id के पासवर्ड को नहीं डालना है इसमें आप अपने हिसाब से दूसरा पासवर्ड बनाये और email वही डाले जिस पर email की प्राप्ति हो जिसे आप देख सकते है |

Edited 20210916 1016341 1

निष्कर्ष (conclusion ) :

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में ये जाना की stock screener क्या होता है और screener.in की मदत से किसी कंपनी के stock फंडामेंटल का पता लगाना और फ्री में अकाउंट कैसे बनाये साथ ही screener.in का उपयोग कैसे करे ये जाना |

किसी भी शेयर के बारे में जानकारी लगाना थोडा मुश्किल हो जाता है लेकिन screener.in की मदत से निवेसक ज्यादा एनालिसिस करके पता लगाया जा सकता है जिससे निवेसको का समय बच जाता है |

उम्मीद करते है screener.in से जुडी जानकारी आपको पसंद आई होगी |

disclaimer :

इस आर्टिकल में दिखाई गयी कुछ कंपनी आपके उधारण के लिए है |

दोस्तों शेयर बाज़ार में निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार की मदत ले फिर निवेश करे |

FAQ :

Q : best stock screener कौनसा हैं ?

Ans : best stock screener screener.in है

Q : screener से क्या पता चलता है ?

Ans : screener से हमें कंपनी के सारे रेकॉर्डे और फंडामेंटल को एनालिसिस किया जाता है और पता लगाया जाता है की कौनसी कंपनी के stock या शेयर खरीदने चाहिए |

Q : screener.in क्या फ्री है

Ans : निवेशको के लिए screener.in बिलकुल फ्री है

अन्य पड़े :

Leave a Comment

जल्द आएगा Valiant Laboratories IPO, जानिए कब होगा लॉन्च और लिस्ट? 2023 में Low Risk और Low Return वाले म्यूचुअल फंड्स कौनसे है जानिए टॉप 5 High Risk और High Return वाले म्यूच्यूअल फंड्स जानिए यह है इस साल के Top 5 Mutual Funds जो देंगे अच्छा return 2023 में किस कंपनी के शेयर खरीदे जानिए
जल्द आएगा Valiant Laboratories IPO, जानिए कब होगा लॉन्च और लिस्ट? 2023 में Low Risk और Low Return वाले म्यूचुअल फंड्स कौनसे है जानिए टॉप 5 High Risk और High Return वाले म्यूच्यूअल फंड्स जानिए यह है इस साल के Top 5 Mutual Funds जो देंगे अच्छा return 2023 में किस कंपनी के शेयर खरीदे जानिए