Swing trading से पैसे कैसे कमाएं 2023

ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग ये दो तरीके है जिससे आप शेयर मार्केट में पैसे कमा सकते है। जहा एक ओर आप इन्वेस्टमेंट में अपने पैसे महीनो और सालो के लिए इन्वेस्ट करते है तो वही ट्रेडिंग में आप एक दिन के इंवेस्टमेंट से ही पैसे कमा सकते है।

Swing trading क्या होता है

Swing trading ट्रेडिंग का एक ऐसा तरीका है जिसमे आप शॉर्ट टर्म के लिए अपने पैसे इन्वेस्ट करते है और उससे पैसे कमाने की कोशिश करते है। यह एक दिन से लेकर 1 महीना तक चल सकता है। यह प्रंपागत इन्वेस्टमेंट से अलग, एक तरह का शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट होता है।

Swing trading के फायदे

– Swing trading में आप कम समय में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है। इससे आपका समय और इंवेस्टेड कैपिटल दोनो ही बचता है। आप बस शेयर के मूवमेंट को पकड़ते हुए अच्छा पैसा बना सकते है।

– Swing trading में आप काफी कम समय के लिए इन्वेस्टमेंट करते है, इस वजह से आप मार्केट वोलेटिलिट से भी बच जाते है। हालाकि volatility कभी भी आ सकती है लेकिन स्विंग ट्रेडिंग सामान्य इन्वेस्टमेंट से ज्यादा सुरक्षित रहता है।

– सामान्य इन्वेस्टमेंट में आपको मार्केट पर नजर बनाए हुए रहना होता है कभी मार्केट ऊपर जाता है तो कभी नीचे, लेकिन स्विंग ट्रेडिंग में आप काफी कम समय तक मार्केट में रहते है और आपका टारगेट और स्टॉप लॉस आपके साथ रहता है। इसलिए इसे टेंशन फ्री इन्वेस्टमेंट कह सकते है।

– जब आप इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको स्टॉक का फंडामेंटल को भी देखना होता है। लेकिन स्विंग ट्रेडिंग में बस आपको प्राइस मूवमेंट को देखना होता है। इसका फंडामेंटल से कुछ खास लेना देना नही होता। आपको बस स्टॉक का मूवमेंट को देखना होता है और आप इससे पैसे बना पाएंगे।

Swing trading से पैसे कैसे कमाएं

स्टॉक का चुनावचार्ट से ले मददएंट्री, टारगेट और स्टॉप लॉस तय करेरिस्क रिवार्ड ratio का रखे ध्यानरिवेंज ट्रेडिंग से बचे

Arrow

अगर आपको क्रिप्टो और शेयर मार्केट से जुडी सभी जानकारी चाहिए तो आप हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ सकते है

Arrow