आज की नई पीढ़ी Share Market के बारे में जानने के लिए और इसमें इन्वेस्ट करने लिए अग्रसर है।
हम एक बहुत ही चर्चित टर्म के बारे में जानेंगे जिसका नाम है OFS. OFS क्या है?
OFS क्या होता है
OFS यानी ऑफर फॉर सेल, यह लिस्टेड कंपनी के द्वारा शेयर बेचने का एक तरीका है। इसके मदद से कम्पनी के प्रमोटर शेयर को मार्केट में बेच पाते हैं।
OFS लाने के कई वजहें हो सकती है, हो सकता है कंपनी अपने विकास कार्यों के लिए फंड जुटा रही हो या फिर उसे किसी अन्य कार्य के लिए पैसे की आवश्यकता हो।
OFS किसी भी लिस्टेड कंपनी के प्रमोटर को पारदर्शी तरीके से अपने शेयर को घटाने या यूं कहे बेचने का
मार्केट में OFS कैसे लॉन्च होता है
कोई भी कंपनी जो शेयर मार्केट में लिस्ट होना चाहती है, सबसे पहले अपने कंपनी का आईपीओ यानी (इनिशियल पब्लिक आफरिंग) लाती है। इसके बाद कंपनी लिस्टेड हो जाती है।
इसके बाद अगर कंपनी फिर से अपने शेयरों को बेचना चाहें या फिर उसके प्रमोटर शेयर को बेचना चाहे तो वह OFS लाते हैं। अकसर यह शेयर के मूल्य से कम होता है
अगर आपको क्रिप्टो और शेयर मार्केट से जुडी सभी जानकारी चाहिए तो आप हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ सकते है