Nexus Select Trust REIT IPO details hindi 2023

Nexus Select Trust REIT IPO का IPO (Nexus Select Trust REIT IPO) 9 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा

इसे 11 मई तक subscibe किया जा सकेगा. यह भारत का पहला retail asset ofering है

इस IPO के जरिये 1,400 करोड़ रुपये मूल्य के new share जारी किए जाएंगे

वहीं, 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर offer for sale के जरिए उपलब्ध होंगे. इस IPO का आकार पहले 4,000 करोड़ रुपये था लेकिन बाद में इसमें कमी की गई.

Nexus Select Trust REIT  ने इस आईपीओ के लिए 95-100 रुपये प्रति शेयर का Price band तय किया है

Morgan Stanley, JP Morgan, Kotak Mahindra Capital, Axis Capital और BoA ML इस पब्लिक इश्यू के बुकिंग रनिंग लीड मैनेजर हैं.

IPO का करीब 75% हिस्सा institutional investors के लिए आरक्षित हैं. वहीं, non-institutional investors के लिए 25 फीसदी शेयर आरक्षित हैं.