भारत का सबसे बड़ा IPO जल्द ही आ रहा है 2022 (भारतीय जीवन बिमा निगम आईपीओ )

Arrow

एलआईसी के पास करीब 50 हजार करोड़ डॉलर (37.20 लाख करोड़ रुपये) के एसेट्स हैं और इसकी वैल्यू करीब 20.3 हजार करोड़ डॉलर (15.12 लाख करोड़ रुपये) है

आईपीओ के जरिए एलआईसी 1 हजार करोड़ डॉलर (74.38 हजार करोड़ रुपये) जुटा सकती है

लिस्टिंग को मैनेज कर रहे दस बैंकर्स जीआईसी आरई, कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड, ब्लैकरॉक इंक और अबू धाबी इंवेस्टेंट अथॉरिटी समेत लगभग सभी लार्ज फंड्स से इसे लेकर बातचीत की है.

एलआईसी के आईपीओ का प्रॉस्पेक्टस 31 जनवरी से शुरू होने वाले इस महीने के आखिरी हफ्ते में बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल हो सकता है

एलआईसी की 2 हजार से अधिक शाखाएं और 1 लाख से अधिक एंप्लाई हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिस्टिंग के लिए मार्च तक की डेडलाइन सेट की है

आईपीओ के बाद इसमें सरकार की कम से कम 5 फीसदी हिस्सेदारी कम हो सकती है

प्राइस ब्रांड (Price Brand) = ₹ प्रति इक्विटी शेयर

इश्यु साइज (Issue Size) = ₹ 1 लाख करोड़*

लिस्टिंग = एनएसई और बीएसई