शेयर बाज़ार में CMP क्या होता है 2023

CMP का फुलफॉर्म (current market price)  होता है जब हम शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग का ज़िक्र करते है तो  CMP सब्द निकलकर आता है

CMP मौजूदा बाज़ार मूल्य का प्रतिनिधित्व करता है CMP  शेयर बाज़ार के निवेशको के लिए एक महत्वपूर्ण मापदंड है सीधे सब्दो में कहे तो इसका मतलब करेंट मार्केट प्राइस होता है

इसे करेंट स्टॉक वैल्यू के नाम से भी जाना जाता है वर्तमान बाज़ार मूल्य किसी विशेष शेयर का एक मोटा मूल्य है जो एक निश्चित समय अवधि पर बाज़ार में कारोबार कर रहा है

CMP में limit order क्या होता है 

दोस्तों कुछ लोग बाज़ार के उतार चड़ाव से कतराते है इसलिए limit order लगायी जाती है जैसे की नाम से पता चलता है किसी order पर limit लगाना सरल सब्दो में बताये तो आपको न्तुनतम मूल्य set करना होता है

उधारण से समझते है यदि आपके पास किसी कंपनी के 100 स्टॉक है तो आप अपने ब्रोकर को तभी सेल करने के लिए बोल सकते है जब प्रत्येक स्टॉक के लिए न्यूनतम 100 डोलर हो इसके अलावा ब्रोकर को 100 स्टॉक खरीदने के लिए बोल सकते है यदि प्रति स्टॉक अधिकतम 100 डालर है |

CMP में stop order क्या होता है 

stop order में एक निश्चित सीमा तय करते है जिसके लिए हम स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए रेडी है इसके लिए एक निश्चित stop order रखते है ब्रोकर को तभी बोलते है जब स्टॉक की किम्मत न्यूनतम 100 डॉलर हो जाती है

दोस्तों CMP में limit order और stop order में यही अंतर होता है लेकिन ज्यादा अंतर देखने को नही मिलता है इनकी trading में मुख्य अंतर होता है हम एक सिमित सीमा में निर्दिष्ट मूल्य के उपर या निचे उचतम मूल्य की तलाश करते है