Tata mutual fund का दमदार फंड; 5 साल में 1 लाख के बना दिए 4.71 लाख, आपने किया है निवेश

Tata Mutual Fund की इस स्‍कीम की खासियत यह है कि इसमें महज 150 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं.

Tata Mutual Fund: टाटा समूह (Tata Group) की एसेट मैनेजमेंट कंपनी टाटा म्यूचुअल फंड देश के प्रमुख म्‍यूचुअल फंड हाउसेस में से एक है

टाटा म्‍यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में कई स्‍कीम्‍स हैं, इनमें इक्विटी फंड के अलावा डेट फंड भी शामिल हैं

टाटा म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम्‍स की बात करें, तो इनमें निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है

इन स्कीम में सिस्टमैटिक इन्वेटमेंट प्लान यानी SIP के जरिए निवेश पर भी वेल्‍थ में जबरदस्‍त ग्रोथ देखने को मिली है

यहां हम टाटा म्‍यूचुअल फंड की ऐसी स्‍कीम्‍स के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने 5 साल में निवेशकों को चार गुना से ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

Tata म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम टाटा डिजिटल इंडिया फंड सेक्‍टोरल टेक्‍नोलॉजी फंड की इक्विटी स्‍कीम है.

टाटा डिजिटल फंड (Tata Digital Fund) का बीते 5 साल में सालाना रिटर्न 36.35 CAGR रहा है.

इस स्‍कीम में अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्‍यू 4.71 लाख रुपये है. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू इस दौरान बढ़कर 17.68 लाख रुपये हो गई है.

Tata Digital India को कंपनी ने 28 दिसंबर 2015 को लॉन्‍च किया था

लॉन्‍च से अब तक कंपनी का सालाना औसत रिटर्न 28.49 फीसदी रहा है. 30 नवंबर 2021 तक इस स्‍कीम का कुल एसेट्स 4,195 करोड़ रुपये रहा

इस एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.41% फीसदी (30 नवंबर 2021 तक) है. इस स्‍कीम का बेंचमार्क S&P BSE IT TRI है.

टाटा डिजिटल इंडिया फंड की टॉप होल्डिंग की बात करें, तो इन्‍फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्‍नोलॉजी, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, विप्रो, कॉग्निजेंट, एलएंडटी टेक, एलएंडटी इन्‍फोटेक, जोमैटो, माइंट्री जैसी दिग्‍गज टेक कंपनियों में निवेश है.