दोस्तों जैसा की आप जानते है की पिछले कुछ दिनों से हमारे देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केसेस लगातार बड रहे है अगर हम निवेश के उद्देस्य से बात करे तो बहुत सारे सेक्टर के बिजनेस पर इस नए वेरिएंट का बुरा प्रभाव पड़ा है लेकिन कुछ सेक्टर येसे भी है जिनका बिजनेस पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा है या फिर ये कह सकते है ये सेक्टर पर इस नए वेरिएंट से सबसे कम प्रभाव पड़ेगा. हम जानेगे वो (Top 6 Omicron Proof Stock in Hindi) कौनसे है-
आज हम येसे 6 सेक्टर की top कम्पनीज के बारे में आपको बताने वाले है जिसका ओमिक्रोन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है तो आईये जानते है वो (Top 6 Omicron Proof Stock in Hindi) टॉप 6 ओमिक्रोन में चलने वाले स्टॉक-
Top 6 Omicron Proof Stock in Hindi (Best Omicron Proof Stock in India 2022)
1 IT-Software sector :
इस सेक्टर पर ओमिक्रोन का ज्यादा नेगेटिव इम्पैक्ट नहीं पड़ेगा क्योकि IT कम्पनीज के एम्प्लोई work from home भी कर सकते है और IT services की growth कोरोना की वजह से तेज़ी से बड़ी है market cap के हिसाब से सेक्टर की top company Tata Consultancy services limited ये कंपनी टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है जो Information technology Consulting और business solution provide करती है
P/E ratio | 37.48 |
Debt to equity | 0.08 |
return on equity (ROE) | 39.06% |
net profit margin (NPM) | 20.37% |
5-year compounded annual sales growth | 8.61% |
पिछले 5 साल में कंपनी की सेल्स आल मोस्ट 8.61% से कंपाउंड हुयी है पिछले 1 साल में कंपनी का शेयर प्राइस 26.48% बड़ा है और पिछले 5 साल में कंपनी ने 25.66 Compounded Annual return दिया है
2. Pharmaceuticals sector :
इस सेक्टर पर भी ओमिक्रोन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योकि ओमिक्रोन की वजह से फार्म प्रोडक्ट के डिमांड में कोई कमी नहीं आने वाली बल्कि प्रोडक्ट की डिमांड पिछले 1.5 से 2 सालो में बड़ी ही है market cap के हिसाब से इस सेक्टर की टॉप कंपनी sun pharmaceutical industries ltd. ये कंपनी ब्रांडेड और जेनेरिक फार्मूलेशन और APIs active pharma ingredients की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में इन्वोल्व है
P/E ratio | 31.35 |
debt to equity | 0.04 |
return on equity (ROE) | 6.33% |
net profit margin (nPM) | 16.74% |
5-year compounded annual sales growth | 3.29% |
पिछले 5 साल में कंपनी की सेल्स 3.29% की रेट से कंपाउंड हुयी है पिछले 1 साल में कंपनी का शेयर प्राइस 38.01% बड़ा है और पिछले 5 साल में कंपनी ने 25.29% का compounded annual return दिया है
3. insurance sector :
इंश्योरेंस सेक्टर पर भी ओमिक्रोन का ज्यादा नेगेटिव इम्पैक्ट नहीं पड़ेगा क्योकि कोविड की वजह से insurance user की संख्या में कोई कमी नहीं आएगी बल्कि अब ज्यादा लोग insurance खरीद रहे है मार्केट के हिसाब से इस सेक्टर की टॉप कंपनी है HDFC life insurance company limited ये कंपनी एक wide range of personal और group insurance product provide करती है
P/E ratio | 112.17 |
debt to equity | 0.07 |
return on equity (ROE) | 17.63% |
net profit margin (nPM) | 1.90% |
5-year compounded annual sales growth | 31.56% |
पिछले 5 साल में कंपनी की सेल्स 31.56% के रेट कंपाउंड हुयी है पिछले एक साल में कंपनी का शेयर प्राइस 4.59% निचे गया है और पिछले 3 साल में कंपनी ने 18.36% का compounded annual return दिया है
4. FMCG sector :
FMCG सेक्टर पर भी ओमिक्रोन का नेगेटिव इम्पैक्ट नहीं पड़ेगा क्योकि इन कम्पनीज के प्रोडक्ट डेली लाइफ में इस्तेमाल होते है और कोविड की वजह से उनकी डिमांड पर कोई नेगेटिव इम्पैक्ट नहीं पड़ेगा मार्केट कैप के हिसाब इस सेक्टर की टॉप कंपनी hindustan unilever ltd. है ये कंपनी home care, beauty & personal care and foods & refreshment segments. में अपने प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करती है
P/E ratio | 64.19 |
debt to equity | 0.02 |
return on equity (ROE) | 29.23% |
net profit margin (nPM) | 17.38% |
5-year compounded annual sales growth | 7.88% |
पिछले 5 साल में कंपनी की सेल्स 7.88% के रेट से कंपाउंड हुयी है पिछले 1 साल में कंपनी का शेयर प्राइस 3.15% निचे गया है और पिछले 5 साल में कंपनी ने 22.82% का compounded annual return दिया है
5. telecom services sector :
telecom सेक्टर पर भी ओमिक्रोन का नेगेटिव इम्पैक्ट नहीं पड़ेगा क्योकि कोविड या ओमिक्रोन की वजह से telecom user की संख्या में कमी नहीं आएगी बल्कि work from home rapid digitalization की वजह से telecom services की डिमांड बढती ही नजर आ रही है मार्केट कैप के हिसाब से इस सेक्टर की टॉप कंपनी bharti airtel ltd. ये कंपनी भारत की one of the leading Telecommunicating services प्रोवाइडर कंपनी है
P/E ratio | 140.04 |
debt to equity | 3.00 |
return on equity (ROE) | -22.17% |
net profit margin (nPM) | -5.40% |
5-year compounded annual sales growth | 0.83% |
पिछले 5 साल में कंपनी की सेल्स 0.83% के रेट से कंपाउंड हुयी है पिछले 1 साल में कंपनी का शेयर प्राइस 33.17% बड़ा है और पिछले 5 साल में कंपनी ने 19.81% का compounded annual return दिया है
6. health care sector :
ये एक येसा सेक्टर है जिसकी डिमांड कोविड के समय और ज्यादा बड़ी है मार्केट कैप के हिसाब से इस सेक्टर की टॉप कंपनी apollo hospitals enterprise ltd. अपोलो हॉस्पिटल हमारे देश का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल है ये कंपनी एक wide range की healthcare services प्रोवाइड करती है
P/E ratio | 89.44 |
debt to equity | 0.80 |
return on equity (ROE) | 3.79% |
net profit margin (nPM) | 0.93% |
5-year compounded annual sales growth | 11.42% |
पिछले 5 साल में कंपनी की सेल्स 11.42% के रेट से कंपाउंड हुयी है पिछले 1 साल में कंपनी का शेयर प्राइस 103.84% बड़ा है और पिछले 5 साल में कंपनी ने 32.64% का compounded annual return दिया है
conclusion :
दोस्तों ये थे वो 6 सेक्टर (Top 6 Omicron Proof Stock in Hindi) जिसपर ओमिक्रोन का नेगेटिव इम्पैक्ट नहीं पड़ेगा या फिर ये कह सकते है की ये सेक्टर ओमिक्रोन से least affected सेक्टर्स है हम आपको ये आर्टिकल के माध्यम से एजुकेशन प्रोवाइड करते है और किसी भी तरह से कोई खरीद और सेल के लिए Recommendation नहीं है
अन्य पड़े :