बहुत से लोग या इन्वेस्टर पैसे लगाने से पहले ये नहीं देखते की कंपनी का Return on Capital Employed कितना है क्या कंपनी प्रॉफिट में है या नही अगर आप एक इन्वेस्टर है या फिर इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको किसी भी कम्पनी का ROCE चेक करना चाहिए तो आईये जानते है ROCE का मतलब क्या होता है ROCE meaning in Hindi
Table of Contents
ROCE meaning in Hindi
ROCE meaning in Hindi : Return on Capital Employed (ROCE) ये प्रॉफिटेबल ratio है जो ये बताता है की एक कंपनी अपने सभी एम्प्लोई पर कितना profit बना रही है Capital Employed का मतलब है की कंपनी अपने बिजनेस में total कितना कैपिटल उपयोग कर रही है.
Return on Capital Employed क्या होता है
जब हम किसी भी कंपनी को सुरु करते है तो उसमे हमें पैसो की जरुरत होती है यानि Capital की अब उस Capital की जरुरत कैसे पूरी कर सकते है उधाहरण से समझते है |
example = मान लेते है कोई राम नाम का व्यक्ति है जिसको अपनी कंपनी स्टार्ट करनी थी और उस कंपनी को स्टार्ट करने के लिए मानलो 100 रूपए चाहिए लेकिन राम के पास 100 रूपए तो नहीं होते है लेकिन उसके पास 50 रूपए जरुर होते है अब राम क्या करता है अपने 50 रूपए अपने बिजनेस के अन्दर डाल देता है बाकि पैसो के लिए अपने दोस्त या रिलेटिव से मिलता है अब दोस्त और रिलेटिव को अपने बिजनेस के बारे में बताता है फिर वहा से 25 रूपए का arrangement कर लेता है
उसके बदले में वो अपनी कंपनी की हिस्सेदारी अपने दोस्त और रिलेटिव को दे देता है अब 25 रूपए के लिए राम बैंक के पास जाता है और बैंक राम को 25 रूपए लोन के रूप में दे देती है इसके बदले में इंटरेस्ट चार्ज करती है अब राम के पास टोटल 100 रूपए आ जाते है अब जो 75 रूपए आये उसको हम बोलेगे शेयर होल्डर या इक्विटी और जो 25 रूपए आये उसको हम बोलेगे debt अब इन दोनों को मिलाकर बनता है Capital Employed |
अब जो कंपनी के पास 100 रूपए थे अगले साल मानलो 200 रूपए बन जाते है अब जो पैसा डबल हो गया है इसका मतलब कंपनी को जो profit हुआ वो 100 रूपए का है जो Return on Capital Employed होगा वो होगा 100 % अगर इस 100 रूपए से कंपनी को सिर्फ 50 रूपए का profit होता मतलब 150 रूपए अगले साल कैपिटल होती तो कंपनी को 50 % का profit यानि की जो Return on Capital Employed होता वो होता 50 % होता |

दोस्तों अगर अपना पैसा बैंक के FD में जमा करवाते है तो आपका पैसा 6 से 7 % की दर से बढता रहता है अगर आप अपना पैसा mutual fund में जमा करवाते है आपका पैसा 10 से 12 % से बढता रहता है लेकिन आप किसी भी कंपनी का शेयर ख़रीदे अगर उसका ROCE 15 से 20 % से कम नहीं होना चाहिए नहीं तो उस शेयर में इन्वेस्ट करने से कोई फायदा नहीं होता है अगर आप किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करते है तो उस कंपनी का कम से कम 15 % ROCE ( Return on Capital Employed) होना ही चाहिए |
इसका मतलब हुआ जो कंपनी के पास 100 रूपए है उसका और शेयर होल्डर का मिलाकर और कर्जे का लिया हुआ पैसा उससे कंपनी कितने रूपए कमा के देती है तो कम से कम 15 % ROCE होना ही चाहिए |
- इन्हें भी पड़े : top 5 low investment plan in hindi
Return on Capital Employed formula क्या है :
Return on Capital Employed का फार्मूला होता है –

EBIT (Earning before interest & taxes) या जिसे हम EBIT या operating profit भी कहते है वो हमें कंपनी के income statement से मिलता है
- Capital Employed को हम बैलेंस शीट से कैलकुलेट कर सकते है |
- दोस्तों Capital Employed को हम 2 तरह से कैलकुलेट कर सकते है
- 1 Capital Employed = total assets – current liabilities
- 2 Capital Employed = fixed assets + working capital
- total capital employed मतलब शेयर में लगा पूरा पैसा
Return on Capital Employed की कुछ खास बाते :
- Return on Capital Employed से किसी भी कंपनी के अच्छे return का पता चलता है
- जितना ज्यादा ROCE होगा वह कंपनी और निवेशको के लिए उतना ही return of % होगा
- ROCE के साथ साथ कंपनी के benchmark की तुलना करना भी काफी महत्पूर्ण है
- निवेशक जब भी किसी कंपनी में निवेश करते है तो ज्यादातर इसी अनुपात को benchmark के रूप में उपयोग करते है
- Return on Capital Employed को एक अच्छा return के तौर पर बेहतरीन उपाय माना जाता है
- ROCE निवेशको में अधिक भरोसेमंद इसलिए है क्योकि दुसरे अनुपात से अलग है यह ऋण इक्विटी और लम्बे समय अन्तराल के लिए विभिन्न आकड़ो को ध्यान में रखता है |
निष्कर्ष :
किसी भी कंपनी के Return on Capital Employed को देखते हुए निवेश करना ही सही होता है किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी का Return on Capital Employed देखना चाहए तभी उस कंपनी में निवेश करना चाहिए |
FAQ : ROCE meaning in Hindi
ANS : Return on Capital Employed होता है
ANS : किसी भी कंपनी के अच्छे return को देखने के लिए Return on Capital Employed होता है इससे कंपनी को अच्छे return के लिए एनालिसिस किया जाता है |
मन जाता है की कंपनी का ROCE जितना ज्यादा हो उतना अच्छा है लेकिन फिर किसी भी कंपनी का कम से कम 20% तक का ROCE होना चाहिए
ROCE का अच्छा नंबर कम से कम 20% का ROCE आमतौर पर एक अच्छा संकेत माना जाता है
यह ब्याज और करों को छोड़कर एक फर्म अकेले अपने कार्य से कितना पैदा करती है।
लंबे समय तक इन्वेस्ट करने के लिए किसी भी कंपनी का ROE 15 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं, पिछले पांच वर्षों में कंपनी का ROE कम नहीं होना चाहिए।
अन्य पड़े :