OYO IPO : ओयो ला रही है 8430 करोड़ का आईपीओ | Upcoming IPO OYO In Hindi

OYO IPO :ओयो ला रही है 8430 करोड़ का आईपीओ | Upcoming IPO OYO In Hindi

OYO IPO : ओयो ला रही है 8430 करोड़ का आईपीओ | Upcoming IPO OYO In Hindi

OYO IPO : भारतीय होटल बुकिंग कंपनी OYO अपना IPO जल्द ही लाने वाली है जो 8430 का आईपीओ आएगा जिसमे से 7000 करोड़ fresh issue होगा ये निवेशको के लिए खुसखबरी का पल है जिससे निवेशको को मुनाफा देखने को मिलेगा ओयो को लेकर भारतीय बाज़ार में काफी हलचल देखने को मिल रही है और आने वाले साल 2022 के सुरुआती समय में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने की उम्मीद बताई जा रही है |

कंपनी की ग्रोथ : ओयो कंपनी की ग्रोथ की बात करे तो आने वाले कुछ सालो में 2030 तक $1.9 ट्रिलियन डॉलर तक ग्रोथ देखने को मिलेगी और हर साल कुछ 6 -7 % की ग्रोथ देखने को मिल रही है

OYO full form : ओयो कंपनी का फुल फॉर्म “On Your Own” है

OYO IPO से जुडी कुछ जरुरी बाते :

  • OYO के सबसे बड़े शेयर होल्डर जिन्होंने सबसे ज्यादा पैसे लगा रखा है वो है SVF india holdings जो की subsidiary या softbank vision की softbank vision एक जापानीज कंपनी है जो स्टार्टअप में पैसे लगाती है SVF होल्डिंग जो की 46.62 % की होल्डिंग है
  • OYO कंपनी का IPO size लगभग 8430 करोड़ का रहने वाला है
  • आज के समय में OYO कंपनी का वैल्यूएशन करीब $9 बिलियन डॉलर का है
  • इस IPO में soft bank vision fund की होल्डिंग 46% एवं रितेश अग्रवाल और उनकी होल्डिंग कंपनी के पास 33% का stack है
  • जानकारी के मुताबित ओयो आईपीओ में लीड मेनेजर होने वाले है – Kotak Mahindra Capital, Citigroup, ICICI Securities, Nomura एवं Bank of America.

OYO में जापान के सॉफ्ट बैंक ग्रुप की 46% हिस्सेदारी :

जापान सॉफ्ट बैंक ग्रुप की 46% हिस्सेदारी है हरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 के अनुसार ओयो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल दुनिया के सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति है ओयो देश की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनिया में से एक है यह पुरे विश्व में बजट होल्डर के लिए अग्रीगेट का काम करती है हाल ही में अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत की स्टार्टअप कंपनी ओयो में 50 लाख डॉलर यानी की करीब 37 करोड़ रूपए का निवेश किया था फिर इस निवेश के बाद ओयो कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 9.6 अरब डॉलर मतलब 668 अरब रूपए से अधिक हो चुकी है

OYO कंपनी से रिलेटेड जानकारी :

  • OYO कंपनी की सुरुआत 2012-13 में रितेश अग्रवाल ने की थी जो ऑनलाइन होटल बुकिंग की सुविधा देती है
  • यह कंपनी होटलों में रूम बुकिंग की सुविधा देती है और इनकी सर्विस पुरे भारत में उपलब्ध है जो की इनका मार्केट कैपिटल बहुत बड़ा है
  • OYO में काफी कम दामो में बुकिंग की जा सकती है जो की समय समय पर ऑफर दिए जाते है
  • OYO द्वारा होटल रूम बुकिंग के लिए यह ऑनलाइन एप्लीकेशन की सुविधा देती है जो अपने मोबाइल फ़ोन से बुकिंग कर सकते है
  • OYO एप्लीकेशन play store पर अभी तक 100+ मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है
  • पुरे भारत में 800+ शहरो में फैला हुआ है धीरे धीरे छोटे शहर की ओर इनकी सुविधा पहुच रही है
  • मार्च 2021 तक इनके पास 157,344+storefronts उपलब्ध थे
  • ओयो कंपनी का मुख्यालय हरयाणा के गुरुग्राम में स्थित है

OYO DRHP के मुताबिक :

DRHP एक तरह से डाटा का काम करता है जहा कंपनी के बारे में पूरी डिटेल होती है जो की एक्स्चंजेस को देती है बताती है की क्या हमारे गोल्स है कितना हमें आईपीओ लाना है तो यहाँ पर ओयो ने DRHP सेबी (SEBI) को फाइल कर दिया है अब अगर अप्रूवल मिलता है जो की मिल ही जाने वाला है तो यहाँ पर ओयो का आईपीओ आ सकता है

OYO कंपनी के फाइनेंसियल स्टैट्स :

OYO IPO : ओयो ला रही है 8430 करोड़ का आईपीओ | Upcoming IPO OYO In Hindi

for the year/period ended (in cr.)

ओयो कंपनी का total asset जो की 2019 में बहुत ज्यादा था और बात करे 2021 में total asset काफी कम हुआ है कम होने का कारण है कोरोना महामारी जिस वजह से ये ग्राफ निचे आया है

कंपनी का total revenue अगर देखे तो 2019 की अपेक्षा 2020 में लगभग डबल हो गया था फिर ये 2021 में कोरोना की वजह से इसका total revenue काफी ज्यादा गिरा था

बात करे profit after tax मतलब loss की तो इन्होने 2019 और 20 के मुकाबले loss को 2021 में काफी कम किया है

particulars31-mar-21 31-mar-20 31-mar-19
total assets8,751,0514,108,9811,742,61
total revenue4,157,3913,413,276,518,46
profit after tax3,943,8413,122,782,364,53

निष्कर्ष :

इस कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए आने वाले समय में एक अच्छा profit और रिटर्न की उम्मीद कर सकते है चुकी इस कोरोना महामारी में 70% की गिरावट जरुर आई है लेकिन ओयो ने जल्द ही loss को बैलेंस किया है |

ओयो कंपनी से जुडी जानकारी DRHP से ली गयी है आप DRHP पर जाकर इस कंपनी की सारी डिटेल देख सकते है इसका link हमने ऊपर दिया है |

इन्हे भी पड़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published.