Nykaa IPO को सेबी ने दी मंजूरी, (कंपनी IPO में जुटाएगी 4000 करोड़ रूपए)

Nykaa IPO को सेबी ने दी मंजूरी, (कंपनी IPO में जुटाएगी 4000 करोड़ रूपए)

Nykaa IPO को सेबी ने दी मंजूरी, (कंपनी IPO में जुटाएगी 4000 करोड़ रूपए) :

nykaa कंपनी काफी profit में काम कर रही है और इसे ग्रे मार्केट में भी उम्मीद कर रहे है एक्सपर्ट का कहना है काफी अच्छा प्रीमियम इस स्टॉक को मिलेगा हलाकि पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन सेबी की तरफ से इस IPO को क्लीन चित मिल चुकी है और इस IPO की टोटल वर्थ 4000 हज़ार करोड़ रूपए की है nykaa कंपनी का 86% GMV (gross merchandise value) मोबाइल एप्लीकेशन के थ्रो आता है इस कंपनी का ऑनलाइन प्रेसेंस काफी ज्यादा मजबूत है साथ ही इनके 73 फिसिकल store है और 38 शहर में फैले हुए है तो चलिए जानते nykaa IPO की डिटेल के बारे में –

  • शेयर मार्केट और क्रिप्टो से जुडी जानकारी पाने के लिए आप हमारे telegram चैनल से जुड़ सकते है निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे telegram चैनल को ज्वाइन कर सकते है
  • telegram 4

    Nykaa IPO detail :

    ऑनलाइन ब्यूटी रिटेल स्टार्टअप कंपनी nykaa ipo को पूंजी बाज़ार नियामक (SEBI) ने मंजूरी दे दी है nykaa कंपनी इस ipo के जरिये 4000 करोड़ रूपए जुटाने की योंजना में है nykaa इस ipo में फ्रेश इशू (fresh issue) के जरिये 525 करोड़ रूपए जुटाएगी इसके साथ ही इस ipo में 4.31 करोड़ शेयर का ऑफर फॉर सेल (OFS) जो होगा ,nykaa कंपनी इस 4000 करोड़ रूपए वाले ipo के जरिये अपने वर्तमान शेयरधारको को ज्यादातर फण्ड की हिस्सेदारी बेचने में लगाएगी और इस आईपीओ के लिए इस कंपनी का वैल्यूएशन 40,000 करोड़ तक हो सकता है |

    • fresh issue : 525 करोड़ रूपए का होगा
    • OFS (ऑफर फॉर सेल) : OFS में 43,111,670
    • expected price : रूपए 1050 -1150 के बिच में हो सकता है
    • expected launch date : OCT -NOV 2021 के बिच अनुमान है
    • Running GMP : रूपए 650 (14 oct 2021) है

    Nykaa IPO Detail :

    Opening2021
    Closing2020
    Face valueRs. NA
    Issue priceRs.1050-1150
    OFSRs. NA (43,111,670)
    Issue sizeRs. 4000
    Minimum lot size Rs. NA
    Maximum lot size Rs. NA
    Retail quota10%
    Listing atNSE & BSE

    Nykaa कंपनी के बारे में :

    • Nykaa एक फैशन E- commerce venture की subsidiary है जो डिजिटल अपने प्रोडक्ट सेल करती है
    • Nykaa कंपनी की स्थापना 2012 में की गयी थी
    • Nykaa के फाउंडर फाल्गुनी नायर जी है जो की मैनेजिंग director रह चुके है कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी के
    • Nykaa का मुख्यालय मुंबई में स्थित है
    • Nykaa कंपनी के total 43.7 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है
    • यह कंपनी अपने ग्राहकों को वेबसाइट और एप्लीकेशन के माध्यम से लाइफ स्टाइल से संबधित ब्यूटी ,वैलनेस ,फैशन प्रोडक्ट्स ऑफर करती है
    • अभी कंपनी की वैल्यू 1.2 बिलियन डॉलर है
    • कंपनी की प्रोडक्ट रेंज 2000 प्लस ब्रांड्स है और इनके टोटल पोर्टफोलियो ब्रांड में 2 लाख प्रोडक्ट आते है
    • कंपनी को 2021 में 61.95 करोड़ का प्रॉफिट दिखाया है और लोस 12.43 करोड़ का हुआ है
    • nykaa कंपनी के 73 store उपलब्ध है

    compani financial stats :

    कंपनी की user base में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है ये सभी आकडे करोड़ में दिए हुए है – in crores

    AssetRevenueExpensePAT
    201977611161148-24.54
    2020112417781790-16.34
    202113022453237761.95
    20211015 1410041

    निष्कर्ष :

    दोस्तों अगर आप आईपीओ का इंतज़ार करते रहते है तो यह आईपीओ आपके लिए प्रॉफिटेबल होने वाला है क्योकि इस कंपनी की ग्रोथ काफी बढ़िया देखने को मिल रही है तो आप इस आईपीओ में निवेश कर सकते है फिर भी निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल को सही से एनालिसिस कर लेना चाहिए तभी आप निवेश करे |

    इन्हें भी पड़े :

    Leave a Comment

    Your email address will not be published.