म्यूचुअल फंड से होने वाले 8 नुकसान जानिए 2023 | निवेश से पहले Mutual Fund के नुकशान जानना जरुरी है

म्यूचुअल फंड के नुकसान: दोस्तों पिछले लेख में हमने mutual fund के फायदे के बारे में बताया है और कुछ नुकसान के बारे में भी बताया है लेकिन इस लेख में हम आपको म्यूचुअल फंड से होने वाले 8 नुकसान जानिए बताने वाले है और कैसे इन नुकसानों से बचना है इसके साथ ही mutual fund में निवेश से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए इन टॉपिक पर हमने आपको step by step बताया है-

म्यूचुअल फंड के नुकसान क्या है

mutual fund में जिस प्रकार पैसे लगाने के फायदे होते है उसके कुछ नुकसान भी होते है किसी भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले ये जान लेना चाहिए की उसके नुकसान और फायदे क्या है जो निम्न प्रकार है-

  • म्यूचुअल फंड में lock in period
  • exit load लेना
  • रिटर्न की ग्यारंटी नहीं
  • नियंत्रण की कमी
  • स्कीम सेलेक्ट करने में गलती होना
  • mutual fund की लागत
  • mutual fund में टैक्स

म्यूचुअल फंड से होने वाले 8 नुकसान जानिए

म्यूचुअल फंड के नुकसान: वैसे म्यूच्यूअल फण्ड से हमें लम्बे समय के लिए फायदा ही मिलता है लेकिन अगर आप एक इन्वेस्टर है और म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाना चाहते है तो आपको ये म्यूचुअल फंड से होने वाले 8 नुकसान जानना चाहिए अगर आपको ये नुकशान की स्थिति पता रहेगी तो उस नुकशान को काफी हद तक कम कर सकते है या फिर नुकशान से बच सकते है

1. mutual fund में lock in period :

म्यूचुअल फंड के नुकसान: वैसे mutual fund में लॉक इन अवधि नहीं होती है लेकिन close ended scheme और ELSS scheme में lock-in-period होता है. अगर आपको lock in period के लिए निवेश करना है तो उन्ही पैसो को निवेश में डाले जिन की आपको आवश्यकता नहीं है अन्यथा आपको पैसे की जरुरत पड़ने पर आपको समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है इसलिए निवेश से पहले अपनी आर्थिक स्थिति को जरुर देखे.

2. exit load लेना :

अगर आपके mutual fund में निवेश किया और उस निवेश किये हुए पैसो को 1 साल के अन्दर निकाल लेते हो तो उस पर 1% का exit load देना पड़ता है exit load इसलिए लगाया जाता है क्योकि निवेशक कोई स्कीम में एंट्री और एक्सिड करते रहते है और उन लोगो को नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए निवेश किये हुए पैसो को एक निश्चित अवधि तक बनाये रखे तभी इसका फायदा आपको मिल सकता है.

म्यूचुअल फंड से होने वाले 8 नुकसान जानिए 2023 | निवेश से पहले Mutual Fund के नुकशान जानना जरुरी है

3. रिटर्न की ग्यारंटी नहीं :

शेयर बाज़ार में कुछ येसे इन्वेस्टमेंट होते है जहा आपको एक निश्चित रिटर्न की ग्यारंटी मिलती है लेकिन mutual fund में येसा नहीं होता है अगर आपको स्टॉक मार्केट की अच्छी नालेज है तो mutual fund की अपेक्षा स्टॉक मार्केट में ज्यादा पैसा बना सकते है लेकिन स्टॉक मार्केट में हमेशा रिस्क बना रहता है कहते है ना जितना ज्यादा रिस्क लोगे उतना ही रिटर्न मिलने के चांस होते है mutual fund में रिटर्न की ग्यारंटी स्टॉक मार्केट के उतार चड़ाव से होती है अगर आप mutual fund में निवेश से एक अच्छे रिटर्न का आशा रखते है तो आपको लम्बे समय के लिए निवेश करना होगा तभी एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है

4. नियंत्रण की कमी :

दोस्तों हम सभी जानते है म्यूच्यूअल फण्ड में जो पैसा निवेश करते है उस पैसो को नियंत्रण करने के लिए एक फण्ड मेनेजर होता है जो उस फण्ड को मैनेज करता है और वह हमारे पैसो को अपने हिसाब से शेयर मार्केट और अन्य बाज़ार में लगाता है यह सभी निवेशको के द्वारा लगाया गया पैसा फण्ड मेनेजर के द्वारा नियंत्रण किया जाता है जिसके लिए आपके फण्ड को मैनेज करने के लिए एक मेनेजर होता है जिससे आपके निवेश में रिस्क बहुत कम होता है.

5. mutual fund में टैक्स :

आपके mutual fund से जो रिटर्न मिलता है उस पर भी टैक्स लगता है जिससे होने वाला मुनाफा में कुछ प्रतिशत की कमी होती है अगर आप इक्विटी में 12 महीने से कम अवधि के लिए short term capital gain से 15% टैक्स देना होता है और Long term capital gain में यानी की 12 महीने से ज्यादा में आपको 12% का टैक्स देना होता है इसके अलावा एक लम्बे समय के निवेश में भी maturity fund में निवेश करने से आपको Maturity राशी पर टैक्स देना पड़ सकता है तो ये रहे mutual fund के टैक्स के रूप में होने वाले नुकसान.

6. स्कीम सेलेक्ट करने में गलती होना :

mutual fund की कोई भी स्कीम में निवेश से पहले उस स्कीम के फंडामेंटल को अच्छे से समझना चाहिए तभी आपको निवेश करना चाहिए वरना बहुत सारे लोग बिना सोचे समझे किसी भी mutual fund स्कीम में निवेश कर देते है और फिर उनको नुकशान का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पड़े :

7. mutual fund की लागत :

mutual fund में निवेश से पहले आपको उसकी लगता को समझना चाहिए अगर आप mutual fund में निवेश कर रहे है तो आपका पैसा कहा कहा लग सकता है दोस्तों mutual fund को कण्ट्रोल करने के लिए निवेश किया गया पैसा में से कुछ हिस्सा expensive ratio के रूप में fund house को दिया जाता है अगर आप कम अवधि के निवेश करते है तो यह पैसा आपको कम लगेगा लेकिन वही अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करते है तो यह पैसा अवधि के फलस्वरूप बड जाता है इसलिए हम हमेशा कहते है mutual fund में निवेश से पहले उसके खर्चो को जानना बहुत जरुरी होता है.

म्यूचुअल फंड में कितना निवेश करे :

वैसे mutual fund में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है और हर व्यक्ति अपनी आय के अनुसार निवेश करता mutual fund स्टॉक मार्केट से थोडा अलग होता है स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले आपको थोड़ी जानकारी होनी चाहिए लेकिन mutual fund में कम नालेज के साथ भी निवेश सुरु किया जा सकता है अगर आप mutual fund में SIP मतलब Systematic investment plan से अपनी इन्वेस्टमेंट सुरु कर रहे है तो आप मिनिमम 500 रूपए से इन्वेस्टमेंट सुरु कर सकते है हर सुरुआती निवेशक के लिए यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट माना जाता है.

निष्कर्ष :

दोस्तों म्यूचुअल फंड के नुकसान क्या है (म्यूचुअल फंड के नुकसान) अब आप अच्छे से समझ गए होगे उम्मीद करते है आपको सभी जानकारी समझ में आ गयी होगी लेकिन हम हमेशा कहते है अगर आप शेयर मार्केट या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर रहे है तो उनके नुकसान को ध्यान से समझना चाहिए और उनके फंडामेंटल को समझना चाहिए तभी आप किसी mutual fund स्कीम में निवेश करे.

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment