Mankind Pharma IPO Details 2023 - जानिए कब खुलेगा मैनकाइंड फार्मा आईपीओ

Mankind Pharma IPO Details 2023 – जानिए कब खुलेगा मैनकाइंड फार्मा आईपीओ

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका | आज इस आर्टिकल में हम आपको एक अपकमिंग IPO के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे | बता दें कि भारत कि प्रतिष्ठित Pharma कंपनियों में से एक Mankind Pharma का जल्द हि आईपीओ आने की सम्भावना है .

Mankind Pharma IPO Details 2023

Mankind Pharma IPO : दोस्तों होम सेल्स के हिसाब से यह भारत कि चौथी सबसे बड़ी company है वही, फाइनेंसियल इयर 2021- 2022 के sales volume को ध्यान में रखा जाये तो मैनकाइंड फार्मा भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मा कम्पनी है जो इसी महीने आईपीओ ला सकती है। कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट manufacture करने वाली कंपनी Mankind Pharma का IPO 4200 – 4700 करोड़ तक हो सकता है | अभी तक इस आईपीओ कि ऑफिसियल डेट का खुलासा नही हुआ है जैसे ही हमें इसके बारे में कोई अपडेट मिलती है, आपको इसी आर्टिकल के थ्रुव सूचित कर दिया जायेगा |

मैनकाइंड फार्मा भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मा सेक्टर की company है इसका फोकस पूरी तरह से डोमेस्टिक मार्केट में है | यह company फार्मास्यूटिकल फार्मूलेशन से लेकर तरह तरह के Consumer हेल्थ केयर प्रोडक्ट बनाती है | मार्केट में Mankind Pharma के कुल 36 ब्रांड है जिसमे से Manforce, Prega News और Gas-O-Fast इसके मुख्य ब्रांड है |

Mankind Pharma बहुत सारी OTC (Over The Counter) प्रोडक्ट भी सेल करती है जैसे – कंडोम्स, प्रेगनेंसी डिटेक्शन, इमरजेंसी कन्ट्रासेप्टिव्स, antacid powders इत्यादि | यह company, Chronic disease के लिए भी medicines बनाती है जिसमे Anti-Diabetic, Cardiovascular, Neuro\CNS और अन्य बीमारियाँ शामिल है | company के पास 23 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करती है

Mankind Pharma IPO Details Date & Price Band

IPO Open25 April 2023
IPO Close 27 April 2023
IPO Size Approx ₹4200 to ₹4700 Crores
Fresh IssueApprox ₹- Crores
Offer for SaleApprox ₹- Crores
Face Value ₹1 Per Equity Share
IPO Price Band₹[1026 ] to ₹[1080 ] Per Share
IPO Listing on BSE & NSE
Retail Quota35%
QIB Quota50%
NII Quota 15%
Discount N/A

अन्य पड़ें :

Leave a Comment

Your email address will not be published.