दोस्तों बहुत से लोग शेयर मार्केट में inter हो जाते है लेकिन बहुत लोगो को इन्वेस्टमेंट का सही मतलब पता नहीं होता है साथ ही साथ उन्हें इन्वेस्टमेंट कहाँ करना चाहिए और सुरुआत में कितनी इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए और इन्वेस्टमेंट के फायदे और नुकशान क्या क्या यह भी जानना जरुरी है
Table of Contents
Investment Kya Hota Hai
इन्वेस्टमेंट जिसे हम हिंदी में निवेश कहते है जिसका मतलब होता है अपने पैसो को येसी जगह पर लगाये जिससे फ्यूचर में हम अपने लगाये हुए पैसो से ज्यादा रिटर्न मिल सके और लगाये हुए पैसो पर जितने पैसे हमें मिलते है उसे अपनी इन्वेस्टमेंट का रिटर्न कहते है |
उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर हम किसी कंपनी शेयर में 1 लाख रूपए इन्वेस्ट करते है और फ्यूचर में हमारे इन्वेस्ट किये हुए पैसो की वैल्यू बढकर 1 लाख 40 हज़ार रूपए हो जाती है तो हम कन्हेगे की हमे 1 लाख की इन्वेस्टमेंट पर 40 हज़ार का रिटर्न मिला या अगर परसेंटेज में कहे तो हमे 40% का रिटर्न मिला दोस्तों इन्वेस्टमेंट करने पर हमे मैनली चार तरीको से ही होता है |
1 > हमारी इन्वेस्टमेंट की वैल्यू या तो बड जाती है जिसे हम capital appreciation कहते है |
2 > हमारी इन्वेस्टमेंट पर इंटरेस्ट मिलता है जैसे की बैंक में FD पर मिलता है |
3 > तीसरा हमे dividends मिलते है जब हम कंपनी के शेयर्स को होल्ड करते है
4 > और चौथा हमे रेंट मिलता है जब हम रियल स्टेट में इन्वेस्टमेंट करते है
तो साधारण तौर पर हमे इन चार तरीको से अपनी इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न मिलता है ध्यान रखे की मार्केट के और भी कई तरह के इन्वेस्टमेंट होते है लेकिन वो कंही ना कंही ये चार तरीको पर बेस्ड होते है

आखिर क्यों दुनिया के सबसे आमिर लोग इन्वेस्टमेंट करते है :
दोस्तों दुनिया की जानी मानी बुक rich dad poor dad जिनके लेखक रोबर्ट कियोसाकी ने कहा है जो सबसे इम्पोर्टेन्ट बात ये है की अमीर लोगो को गरीब लोगो से अलग बनाती है वो ये है की आमिर लोग पैसो के लिए काम नही करते है बल्कि पैसो को अपने लिए काम करवाते है और वह पैसे का सही जगह इन्वेस्टमेंट करके सही उपयोग है.
निवेश / इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार की होती है
1. real state investment
2. share market investment
3. gold (commodities) investment
4. mutual fund investment
5. equity investment
1. real state investment
real state investment का मतलब जमीन (land) , घर , बंगला अपार्टमेंट , दुकान , commerce और non- commerce प्रोपर्टी को खरीद एवं बिक्री से है
अगर आप रियल स्टेट में निवेश करने का फायदा इसमें risk काफी कम होता है |
रियल स्टेट एक एसी चीज है जिसका उत्पाद कोई भी कंपनी नही कर सकती ये एक physical asset है |
2. share market investment :-
दोस्तों शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है उससे पहले आपको थोड़ी जानकारी होनी जरुरी है जैसे शेयर कैसे खरीदे और कौनसा शेयर ख़रीदे और कैसे ख़रीदे आम तौर पर शेयर में दो तरीको से इन्वेस्ट कर सकते है पहला आप खुद से ट्रेडिंग कर सकते है या फिर ऑफलाइन में किसी ब्रोकर की सहायता ले सकते है हो सकता आपसे ये ब्रोकर कुछ पैसे चार्ज करे उससे अच्छा है आप अपनी नालेज के हिसाब से इन्वेस्ट करे |
3. gold (commodities) investment :
गोल्ड में इन्वेस्ट करना सबसे अच्छी इन्वेस्टमेंट मानी जाती है क्योकि सोने का प्राइस हर साल बड़ते ही जा रहा है आप इसे शेयर मार्केट के गोल्ड शेयर में इन्वेस्ट कर सकते है या फिर दुकान से सोना खरीद कर अपने पास रख सकते है जैसे ही सोने का प्राइस बढता है और अपनी आवस्यकता के अनुसार इसे बेच भी सकते है |
4. mutual fund investment :-
म्यूच्यूअल फण्ड बहुत सारे लोगो के पैसो से बना एक म्यूच्यूअल फण्ड होता है जहा एक नालेज होल्डर फण्ड मेनेजर अपोइन्ट किया जाता है जो ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए और नुकसान से बचने के लिए फण्ड के पैसो को अपने पूरी टीम के साथ रिसर्च करके एक जगह इन्वेस्ट ना करके कई जगह थोडा थोडा इन्वेस्ट करना होता है और म्यूच्यूअल फण्ड में profit average अच्छा निकल जाता है और इसमें सबसे कम रिस्क होता है अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हो तो म्यूच्यूअल फण्ड से ही इन्वेस्ट करे |
5. equity investment :-
दोस्तों इक्विटी फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते है तो इसे अच्छे से समझना चाहिए तभी आप इसमें इन्वेस्ट करे इक्विटी फण्ड में कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन के अनुसार इन्वेस्टमेंट किया जाता है इसमें अधिकांस लोग कम समय में अधिक रिटर्न कमाने के लिए इन्वेस्ट करते है
निवेश / इन्वेस्टमेंट का महत्त्व
दोस्तों कहते है आपकी आज की बचत ये कल की कमाई है, महगाई का ज़माना है अगर आप आज से अपनी कमाई का कुछ हिस्सा नहीं बचायेंगे तो कल को कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपने कमाई का कुछ हिस्सा सेव करके रखिये जिससे आगे की लाइफ सेफ रहे |
आज बड़े बड़े लोग investment से ही बड़े बने है अब आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा की investment कहा करना चाहिए तो निचे हमने इस विषय में आपको बताया है की इन्वेस्ट कहा करना है |
निवेश / इन्वेस्टमेंट कहा करे
दोस्तों इन्वेस्टमेंट आपको सही जगह पर करना चाहिए आप जिस भी बिजनेस या शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते है आप उसकी फ्यूचर वैल्यू जरुर देखनी चाहिए और जिस जगह पर इन्वेस्टमेंट कर रहे है उसकी नालेज होनी चाहिए अगर आप शेयर में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आप सुरुआत में mutual fund से अपनी इन्वेस्टमेंट सुरु कर सकते है क्योकि शेयर मार्केट का चक्रव्युव सुरुआत में समझ नहीं आता है जैसे जैसे आपकी नालेज बढती है आप स्टॉक में इन्वेस्टमेंट कर सकते है इसके साथ साथ और भी जगहों पर इन्वेस्टमेंट कर सकते है जैसे की हमने आपको निचे पांच पॉइंट बताये है |
1 . mutual fund investment :-
2 . equity investment :-
3 . business investment :-
4 . real state investment :-
5 . fixed deposit investment :-
निवेश / इन्वेस्टमेंट के फायदे
अगर आपने सही जगह इन्वेस्ट किया है और लम्बे समय के लिए किया है आगे चलकर आपको एक अच्छा मुनाफा दे सकता है |
रिटायरमेंट के समय एक अच्छी बचत और उसका बेहतरीन रिटर्न के लिए अच्छी जगह इन्वेस्ट जरुरी है |
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है |
जब कभी भी आर्थिक मंदी आती है उस समय आपकी इन्वेस्टमेंट आपका एक asset होता है तभी आपकी इन्वेस्टमेंट की अहमियत समझ में आती है |
निवेश / इन्वेस्टमेंट कितना करे
आप कितना इन्वेस्ट करते है ये आप की आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है अगर अपनी आय का कम से कम 10% हिस्सा भी इन्वेस्ट करते है तो एक अच्छी इन्वेस्टमेंट मानी जाएगी आप चाहे कंही भी इन्वेस्टमेंट करते है आपकी आगे की लाइफ उतनी ही सुरक्षित रहने वाली है तो कोशिश करे सुरुआत में थोडा थोडा इन्वेस्ट करना सुरु करे जब एक समय बाद आपके पास पैसा और नालेज हो जाएगी तब आप एक बड़ी इन्वेस्टमेंट कर सकते है |
निष्कर्स
दोस्तों अब तक आप समझ गए होंगे की इन्वेस्टमेंट क्या होता है और इन्वेस्टमेंट कहा करना चाहिए अगर एक अच्छा return चाहिए आपको इन्वेस्टमेंट को अच्छे से समझना चाहिए उम्मीद करता हु आपको थोड़ी बहुत नालेज सिखने मिली होगी |
अन्य पड़े :
- mutual फण्ड के फायदे और नुकशान क्या क्या है
- स्टॉक स्क्रीनर क्या होता है
- भारत के टॉप 3 म्यूच्यूअल फण्ड
- Paper Trading क्या है और Paper Trading के लिए Best App कौनसे है
- Investment Intermedi क्या है
FAQ : Investment Kya Hota Hai
क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं?
जी हाँ आप 500 रूपए से भी शुरु कर सकते जैसे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेस कर सकते है
सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान क्या है?
सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट (पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF))
पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
म्यूच्यूअल फण्ड और stock में कर सकते है