Financial Planning कैसे करे 2023 | Financial Planning करने के 10 जबरदस्त तरीके

Financial Planning क्या होती है :

दोस्तों Financial Planning को हिंदी में वित्तीय योजना कहा जाता है और Financial Planning का मतलब है धन सम्बंधी आवश्यकताओ को पूरा करने की योजना बनाना और उस पर काम करना धन संबंधी बहुत सारी आवश्यकताए होती है जैसे निरंतर कमाई करना एवं कमाई की निश्चितता, वितीय सुरक्षा अपना घर या गाड़ी खरीदना और बच्चो की पडाई और सादी की प्लानिंग, घुमने फिरने जाना ,कर्ज से बाहर निकलना रिटायरमेंट की प्लानिंग या आर्थिक आज़ादी प्राप्त करना इस तरह के सभी आर्थिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें एक प्रॉपर प्लानिंग की आवश्यकता होती है

ताकि हम मन चाहे अपनी जरूरतों को पूरा कर सके और हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत रहे और इस तरह के किसी आर्थिक जरुरत या आर्थिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए बनाये जाने वाले प्लान को हिंदी में वित्तीय योजना और अंग्रेजी में Financial Planning कहा जाता है

Financial Planning कैसे करे :

Financial Planning कैसे करे- दोस्तों हम सभी की आर्थिक स्थिति एक दुसरे से काफी अलग अलग होती है हम सभी की आमदनी और खर्चे में काफी अंतर होता है हम जो ज़िन्दगी में हासिल करना चाहते है तो उस लक्ष्य में भी काफी अंतर होता है और इसलिए हम सभी का फाइनेंसियल प्लान एक दुसरे से अलग अलग होता है इसलिए फाइनेंसियल प्लानिंग बनाते समय अपनी आर्थिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपना खुद का एक फाइनेंसियल प्लान जरुर बनाये

दूसरा ओर आपको समझना होगा की फाइनेंसियल प्लानिंग लगातार चलने वाली प्रक्रिया है येसा बिलकुल नहीं है की आपने एक बार फाइनेंस प्लान बनाया और वह चलता रहे आपको अपने फाइनेंसियल प्लानिंग में कुछ न कुछ बदलाव करते रहने होंगे दोस्तों आपके मन में कभी न कभी ये सवाल जरुर आया होगा की Financial Planning कैसे करे इसी बात को देखते हुए हमने आपको Financial Planning करने के 10 जबरदस्त तरीके बताये है

  • 1 पहला आप किसी फाइनेंसियल प्लानर की राय ले सकते है जो आपकी पर्सनल फाइनेंस प्लानिंग बनाने में मदत कर सकता है
  • 2 इसमें आप खुद थोड़ी मेहनत करके अपना फाइनेंसियल प्लान बना सकते है

  • शेयर मार्केट और क्रिप्टो से जुडी जानकारी पाने के लिए आप हमारे telegram चैनल से जुड़ सकते है निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे telegram चैनल को ज्वाइन कर सकते है
  • telegram 3

    Financial Planning करने के 10 जबरदस्त तरीके :

    Financial Planning कैसे करे – दोस्तों Financial Planning का सीधा संबंध इन्वेस्टमेंट से भी होता है हमने आपके लिए Financial Planning को लेकर 10 जबरदस्त आईडिया लेकर आये है जिसको समझकर आप अपने भविष्य के लिए एक मजबूत Financial Planning बना सकते हो और जब भी आर्थिक परेशानी आती है तब ये Financial Planning हमें उस परेशानी को दूर करती है इसलिए Financial Planning करना जरुरी है तो चलिए जानते है Financial Planning करने के 10 जबरदस्त तरीके –

    1: अपनी आय का कुछ हिस्सा निवेश में लगाये :

    दोस्तों आप 10 हज़ार कमाए या फिर 1 लाख रूपए महिना कमाओ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक आपका फाइनेंसियल मैनेजमेंट सही नहीं होगा अगर आप फाइनेंसियल मैनेजमेंट करना सिख जाते है तो आप कम पूंजी में भी एक अच्छी Financial Planning कर सकते है इसलिए हमेशा इन्वेस्टरो की राय यही होती है की अपनी सैलरी या कमाई का कुछ हिस्सा निवेश में जरुर लगाना चाहिए आप अपने पैसे को सेव करके रख सकते है

    आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में लगा सकते है ,आप अपने पैसे को mutual fund में लगा सकते है ,आप अपने पैसे की गोल्ड या रियल स्टेट में लगा सकते है ,आप अपने पैसे को बैंक में FD करवा सकते है ,आप अपने पैसे को किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट स्कीम में लगा सकते है और भी बहुत सारे तरीके हो सकते है जहा आप निवेश कर सकते है और अपनी फाइनेंसियल कंडीशन को मजबूत कर सकते है|

    2: Cashflow statement एवं net worth बनाये :

    Networth : networth से ये पता चलेगा की आपके पास कितनी सम्पति है और आपके पास कितने कर्जे और कितनी दायित्व है ताकि आप समझ पाए की आपकी सम्पति से ज्यादा आपकी दायित्व है यानी की Liabilities है इसका मतलब ये है की आपके पास सम्पति कम है और आपके पास वस्तुए ज्यादा है जिसे हम अंग्रेजी में Asset और Liabilities कहते है

    Cashflow statement : अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर तरीके से समझने के लिए आपको Cashflow statement को समझना होगा, दोस्तों Cashflow statement आपको ये बताएगा की आपके वास्तविक कमाई के सोर्स क्या क्या है आपकी कुल कमाई कितनी है और आपके खर्चे कितने है और आप वास्तव में हर महीने कितने पैसे बचा पाते है तो इस तरह जब आप current financial position का वैल्यूएशन कर लेते है तो आपको अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण बाते पता चलती है जो आपको अपने future के financial planning के लिए बहुत महतवपूर्ण है

    जैसे Cashflow statement और networth statement से पता चलता है आपके पास सुद्ध सम्पति कितनी है आपके पास हर महीने सुद्ध आमदनी कितनी है आप अपने खर्चो को कण्ट्रोल करके बचत को कितना बड़ा सकते है आपके निवेश या आपके insurance के लिए प्रयाप्त है या नहीं

    3: Emergency fund जरुर बनाये :

    financial Planning कैसे करे का सटीक जवाब है दोस्तों Emergency fund के लिए हमें कमाई का कुछ हिस्सा Emergency fund के लिए सेव करना चाहिए आप चाहे तो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा धीर धीरे अपने Emergency fund में इकठा करना चाहिए या फिर आप एक बड़ी राशी को FD यानी की बैंक में जमा रख सकते है जिससे आपका ब्याज भी बढता रहेगा तो इस तरह से अलग अलग जगह पर Emergency fund के रूप में पैसे जमा करके रख सकते है ताकि जब भी कोई आर्थिक मंदी आये तब ये Emergency fund उस परेशानी से बाहर निकाल सकता है|

    4: Side income का source बनाये :

    हर व्यक्ति को अपनी मेन इनकम के अलावा कोई alternative income भी होना चाहिए ताकि आपकी पहली income से आपका खर्चा चले और दूसरी income की बचत कर सकते है side income के लिए आप अपना छोटा मोटा कोई बिजनेस ओपन कर सकते जिसमे आपको समय कम देना पड़े दोस्तों आज कल इन्टरनेट का जमाना है और आप इस इन्टरनेट वाले ज़माने में सौक रखते है तो आपको ऑनलाइन इनकम करने के तरीके भी इन्टरनेट पर धुंध सकते है और अपनी side income का सोर्स बना सकते है

    5: Tax saving करे :

    tax को बचाना भी आपकी Financial Planning का एक हिस्सा है जब बात आती है इन्वेस्टमेंट की तो short term investment में आपको हमेशा tax देना होता है और वही आप long term investment करते है तो आप tax से बच सकते है इसके अलावा गवर्नमेंट की बहुत सारी स्कीम होती है जिसमे आप tax benefit ले सकते है जैसे loan के लिए जब आप अप्लाई करते है तब वहा आपको tax benefit देखने को मिलता है येसे बहुत सारे पालिसी या स्कीम है जहा आप tax से बच सकते है यानी की tax saving कर सकते है और अपनी Financial Planning को बेहतर बना सकते है|

    6: Insurance करवाए :

    दोस्तों आज के समय में insurance करवाना बहुत जरुरी है चाहे वो health insurance हो या life insurance हो आपको अपनी कमाई का कुछ हिस्सा insurance में निवेश करना चाहिए दोस्तों वक्त बदलते देर नहीं लगती और बुरा वक्त कब आ जाये पता नहीं चलता येसे में बुरे वक्त से बचने के लिए जीवन बिमा खरीदना एक बड़ी समझदारी का फैसला है जीवन बिमा से न सिर्फ परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है बल्कि इसके कई और भी फायदे है चलिए जानते कौन कौन से बहुमूल्य फायदे है

    • अगर किसी व्यक्ति ने लोन ले रखा है और अचानक उसकी मर्त्यु हो जाती है तो परिवार को वित्तीय मुस्किलो से उभरने के लिए जीवन बिमा की राशी का इस्तेमाल किया जा सकता है
    • दूसरा फायदा है tax saving जिसमे section 18 के तहत 150 लाख के प्रीमियम पर tax की छुट मिलती है
    • तीसरा फायदा ये है की retirement के बाद भी सैलरी यानी की सही जीवन बिमा पालिसी का चुनाव कर आप retirement के बाद भी अपनी आय सुनिश्चित कर सकते है

    7: Retirement planning करे :

    दोस्तों गवर्नमेंट की एसी बहुत सारी स्कीम होती है जहा Retirement planning की जा सकती है यानी की कुछ पैसा एक निर्धारित समय सीमा तक कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते है और Retirement के बाद वह पैसे आपको इकठा मिल जाता है इसके अलावा बहुत सारी कंपनिया Retirement पालिसी निकालती है जहा आपको थोडा थोडा पैसे देते हुए Retirement के समय में ब्याज सहित इकठ्ठा लौटा दिया जाता है इसके लिए आप चाहे तो mutual fund में भी निवेश कर सकते है ये भी एक अच्छा तरीका है

    8: जमीन (जगह) ख़रीदे :

    जमीन खरीदना Financial Planning का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है अगर आपको लगता है की अभी हम प्रॉपर्टी खरीद सकते तो उस पैसे को आप प्रॉपर्टी में लगा सकते है क्योकि प्रॉपर्टी का रेट दिन प्रतिदिन बड़ते ही जा रहा है हलाकि यह एक इन्वेस्टमेंट होगा लेकिन Financial Planning के पॉइंट से देखे तो ये एक अच्छा जरिया है अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का और प्रॉपर्टी में निवेश करना आज के समय में बहुत जरुरी है

    9: पैसे बचत करने का सही तरीका (personal finance) :

    दोस्तों personal finance का मतलब यह है अपने पैसे को सही तरह से मैनेज करना ताकि आप किसी तरह के फाइनेंसियल प्रॉब्लम में ना फसे और साथ ही पैसे की बचत के और भी तरीके है

    • आमदनी का 10% हिस्सा को आप बचत करना चाहते है उसे आपको सबसे पहले अलग रखना होगा
    • अपने बचत के पैसो का सुरक्षित निवेश करना यानी की आप जो पैसा बचत के रखते है उन पैसो की सुरक्षा आपकी पहली जिमेवारी होती है ताकि वह पैसा कम ना हो साथ ही उन पैसे का उपयोग किसी सुरक्षित निवेश किया जा सके

    10: स्टॉक मार्केट में निवेश करे :

    अगर आपके पास थोडा बहुत भी निवेश करने के लिए पैसे हो जाते है तब आपको mutual fund में निवेश करना चाहिए अगर आप महीने का 500 रूपए भी निवेश करते है तो आपकी Financial Planning उतनी ही मजबूत होगी जैसे जैसे आपका कैपिटलाइजेशन बड़ा होगा आप स्टॉक मार्केट में भी निवेश कर सकते है इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट की थोड़ी बहुत जानकारी पहले से होनी चाहिए ताकि आपका नुकशान ना हो और अगर हो भी जाता है

    तो आप स्टॉक माकेट को अच्छे से समझने में सक्षम रहेगे ताकि आप भविष्य में सही जगह निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकते है तो आप अभी से थोडा थोडा अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश में लगाये ताकि आगे चलकर आपकी Financial कंडीशन मजबूत रहे|

    निष्कर्ष :

    दोस्तों हमने आपको Financial Planning से संबंधी जानकारी दी है आप इस आर्टिकल के माध्यम से क्या सीखे कमेंट में जरुर बताये और आपका मनपसंद Financial Planning कौनसी है ये भी कमेंट बॉक्स में जरुर बताये क्योकि हमने इस आर्टिकल में लगभग सभी पॉइंट को कवर किया है क्योकि बहुत सारे लोगो को पता नहीं होता की Financial Planning कैसे करे और इसके साथ में Financial Planning करने के 10 जबरदस्त तरीके भी आपको step by step बताया है उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ न कुछ तो सिखने जरुर मिला होगा|

    अन्य पड़े :

    Leave a Comment

    Nifty Bees क्या है और Nifty Bees में निवेश कैसे करें? Groww App से पैसे कैसे कमाए 2023 शीबा इनु कॉइन क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है 2023 Bitcoin की अभी तक की Price History क्या है 2023
    Nifty Bees क्या है और Nifty Bees में निवेश कैसे करें? Groww App से पैसे कैसे कमाए 2023 शीबा इनु कॉइन क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है 2023 Bitcoin की अभी तक की Price History क्या है 2023