Cryptocurrency Tax 2023-जानिए क्रिप्टो में कितना लगेगा

Cryptocurrency Tax 2023 – जानिए अब क्रिप्टो में कितना Tax लगेगा

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका | आज इस आर्टिकल में हम आपको Cryptocurrency Tax 2023 कि सामान्य जानकारी देने की कोशिश करेंगे और यह भी जानेंगे कि क्रिप्टो पर लगने वाले टैक्स में क्या – क्या परिवर्तन हुआ है, तो आइये दोस्तों कोशिश करते हैं Cryptocurrency Tax 2023 को सरल तरीके से समझने कि ..

Cryptocurrency Tax 2023

विगत वर्ष बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने (विडीए) virtual digital assets से सम्बंधित 3 मुख्य घोषणाएं कि थी, जिसमे आपको Cryptocurrency पर होने वाले प्रॉफिट पर 30 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करना होगा और 10000 रूपये से ज्यादा ‘वर्चुअल’ डिजिटल मुद्रा के भुगतान पर एक प्रतिशत टीडीएस लगाया गया इसके साथ ही साथ Crypto इन्वेस्टर्स किसी क्रिप्टोकरेंसी से हुए प्रॉफिट को दुसरे क्रिप्टोकरेंसी में हुए नुकसान की भरपायी भी नहीं कर सकते हैं

नए सत्र 2023 में Crypto इन्वेस्टर्स ने भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर 30 प्रतिशत टैक्स कि दर में राहत की उम्मीद जताई थी, लेकिन सत्र 2023 में बजट कि घोषणा के दौरान Crypto इन्वेस्टर्स को क्रिप्टोकरेंसी पर लगने वाले टैक्स में कोई रहत नही मिली है, आपको पिछले वर्ष कि तरह इस वर्ष भी क्रिप्टो पर 30 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करना होगा

एक प्रतिशत टीडीएस, क्यों?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के थ्रुव यह साफ़ किया था कि 10000 रूपये से ज्यादा ‘वर्चुअल’ डिजिटल मुद्रा के भुगतान पर एक प्रतिशत टीडीएस इसीलिए लगाया जा रहा है ताकि क्रिप्टोकरेंसी में हो रहे ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जा सके, फिलहाल Cryptocurrency के regulation कि कोई व्यवस्था नहीं बन पाई है, ऐसे में टीडीएस का इस्तेमाल किया जा रहा है

Tax Deducted at Source (TDS). इसके जरिये गवर्नमेंट Crypto के लेनदेन पर नजर रख रही है| मान लीजिये क्रिप्टो बेचकर आपको 1 लाख रूपये का प्रॉफिट हुआ तो आपके अकाउंट में पैसे आते ही उसमे से 1 प्रतिशत TDS के रूप में काट लिया जायेगा, इसके बाद आपको आपके प्रॉफिट पर 30 प्रतिशत टैक्स भी चुकाना पड़ता है | परन्तु एक प्रतिशत TDS (Tax Deducted at Source) के चलते गवर्नमेंट को यह सूचित हो जाता है कि अपने क्रिप्टो में कितना लेनदेन किया है और आप पर कितना टैक्स बनता है |

Q : क्या भारत सरकार क्रिप्टो पर टैक्स कम करेगी?

Ans : बजट 2023 की घोषणा के दौरान, भारत में क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार ने तथाकथित 30% कर की दर में राहत की उम्मीद की, लेकिन इसमें कोई बदलाव नही किया गया है

Q : 10 साल पहले बिटकॉइन का क्या रेट था?

Ans : साल 2009 में जब बिटकॉइन लॉन्च हुई थी तब इसकी कीमत मात्र 0.060 रुपये थी

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published.