top 10 best share market book in hindi (बेस्ट शेयर मार्केट बुक्स) | best share market book in hindi

top 10 best share market book in hindi : शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले इसके बारे में तथा इससे जुड़े तथ्यों के बारे में जानना अनिवार्य है, किताबों से बहुत कुछ सीखकर जिन्दगी को बदला जा सकता है, अगर आप गलती करके सीखने की कोशिश करते हैं तो आप इसे बीच में छोड़ देंगे, लेकिन books पढ़कर आप दुसरे की गलतियों से सीखते हैं और खुद गलतियां करने से बच जाते हैं,

best share market book in hindi :

आज शेयर मार्केट में जितने भी बड़े-बड़े Investor हैं जैसे कि राकेश झुनझुनवाला, या वारेन वफे, इन लोगों ने भी शेयर मार्केट से जुड़ी किताबों का गहराई से अध्यन किया है, और तब जाकर आज इतनी उंचाइयां छू सके है,और अभी भी ये लोग पढ़ना पसंद करते है, और अपने ज्ञान का विस्तार करते रहते हैं,

एक सफल निवेशक बनने के लिए investing से जुड़ी किताबों का अध्ययन अति आवश्यक है, शेयर मार्केट की नीतियों को समझना थोड़ा मुश्किल होता है,लोगों को इस बारे में सही प्रकार से नालेज नहीं होता और किसी के बहकावे में आकर स्टॉक में निवेश कर देते हैं और बाद में उनका पैसा डूब जाता है,इसलिए अगर आप पहले इसे समझने व सीखने की कोशिश करते हैं तो आप नुकसान से बचते हैं, किताबें आपको निवेश करने के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद करती हैं, इसलिए शेयर मार्केट में सफल होने के लिए किताबों का अध्ययन के महत्व को देखते हुए हम बेस्ट शेयर मार्केट बुक्स के बारे में जानते हैं,

top 10 best share market book in hindi :

top 10 best share market book in hindi : जिन books के बारे में आपको बताया जा रहा है, इससे आपको शेयर मार्केट का पूरा गणित समझ में आ जाएगा और आपको शेयर मार्केट का गहराई से ज्ञान हो जाएगा, शेयर मार्केट से किस प्रकार से पैसे कमाए जाएँ और अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त करने के लिए कौन सी कंपनी के शेयर खरीदे जाएँ इस प्रकार का नॉलेज books के माध्यम से होने के बाद आपको शेयर मार्केट के बारे में किसी से सलाह लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी, इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करने वाले हर ब्यक्ति को आवश्य ही किताबों का अध्ययन करना चाहिए,

शेयर मार्केट में invest से सम्बंधित हजारों किताबें उपलब्ध हैं जिनमें से प्रमुख 10 best किताबों के बारे में आज हम जानेंगे –

इन्हें भी पड़े :

1)The intelligent Investor (द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर)

इस पुस्तक को Mr. Benjamin  Graham  द्वारा लिखा गया है, दुनिया के सबसे सफल इन्वेस्टर वारेन वफे इन्हें अपना गुरु मानते हैं, उनका मानना है की इन्वेस्टर के लिए लिखी गयी यह किताब आज तक की सबसे अच्छी किताब है, इस किताब को इन्वेस्टिंग की दुनिया की Bible of investing भी कहा जाता है, यानी की यह investing से सम्बंधित महान ग्रन्थ है,इसमें उनहोंने समझाया है कि बहुत कम मेहनत और क्षमता के साथ भी एक बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है, तथा एक successful investing के लिए किसी Fancy degree , High IQ, या Luck की जरुरत नहीं है, इसकी प्रमुख बातें इस प्रकार से हैं –

  • बुद्धिमान निवेशक को अतीत के आधार पर भविष्य का पूर्वानुमान नहीं करना चाहिए
  • investment वो है जो आपके पूरी analysis के बाद आपके principle Amount को सुरक्षित  रखती है और उस पर उचित return देती है,
  • हर Investor को यह बात समझनी चाहिए कि मार्केट में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं, और यह Investor को अच्छी opportunity धुन्धने में मदद करती हैं,
  • जो पैसा आप लगा रहे हैं,वः पैसा सुरक्षित होना चाहिए ऐसी बात उस investing process में होनी चाहिए price में रोज ही fluctuation होता रहता है, लेकिन साल या छह महीने का देखें तो आपका loss नहीं होना चाहिए |

2) Rich Dad’s Guide to Investing (रिच डैड्स गाइड टू इन्वेस्टिंग)

यह पुस्तक राबर्ट कियोस्की द्वारा लिखी गयी है, जो कि अपनी विश्व प्रसिद्ध बुक Rich Dad Poor Dad के लिए जाने जाते हैं,इस book के माध्यम से हमें यह पता चलता है कि अमीर लोग किन-किन चीजों में invest करते हैं,जिससे कि वे समय के साथ-साथ और ज्यादा अमीर बनते चले जाते हैं, यह किताब बताती है कि हम भी अमीरों की तरह invest करने के लिए कैसे अपने आप को तैयार कर सकते हैं, तथा वे कौन सी गलतियां हैं जो कि हमें अमीर नहीं बनने देती हैं 

इस किताब से हमें यह पता चलता है कि एक कामयाब Investor बनने से पहले हमें क्या करना चाहिए और किस तरह की जानकारी हासिल करनी चाहिए,इसके बाद उस जानकारी का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग जगहों पर invest कर सकते है,  इस किताब के मुख्य बिंदु निम्न प्रकार से हैं – 

  • पैसों के बारे में हमें वो बातें जान लेनी चाहिए जो अमीर लोग अपने बच्चों को सिखाते हैं |
  • अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो आप उस कंपनी के लिए काम कर रहे हो, और अपने बॉस को अमीर बना रहे हो लेकिन खुद को नहीं |
  • फाइनेंस का ज्ञान न होने की वजह से लालच और डर जैसी भावनाएं आप पर हावी हो जाती हैं, और आपके सोचने तथा समझने की क्षमता कम हो जाती है जिस कारण आप गलत फैसले ले लेते है,
  • कामयाब लोग रिस्क लेने से नहीं डरते हैं, और नाकाम लोग रिस्क लेने से डरते हैं,क्योंकि उन्हें यह पता नहीं होता कि risk को कैसे handle किया जाता है,
  • हमेशा motivated रहना चाहिए , आलस और घमंड से आप डूब सकते हैं|

स्टॉक मार्केट में Margin Trading क्या होती है

3) कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करें (how to invest in stock market)

यह पुस्तक शेयर मार्केट बिजनेस से सम्बंधित है, जिसे TV 18 BRODCAST द्वारा स्टॉक मार्किट में लोगों को शेयर बाजार का सामान्य ज्ञान देने के लिए लिखी गयी है, इस पुस्तक में निवेश के महत्व को बताया गया है, तथा यह समझाने की कोशिश की गयी है कि जैसे समय के साथ वस्तुओं के दाम बढ़ते चले जाते हैं इसलिए अपने पास रखे गए पैसों को ऐसे ही रहने दिया जाय तो उन पैसों से वस्तुओं को खरीदने की क्षमता कम होती जाती है, इसलिए निवेश करना महत्वपूर्ण है,ताकि आपके पैसे बढ़ें ना की कम हों,और बेहतर भविष्य बनाने का यही फार्मूला है,

इस पुस्तक में बताया गया है कि समय रहते योजना बनाने और निवेश करने की जरुरत है, पहले लोग एक ही नौकरी से काम चला लेते थे, सरकारी नौकरी में पेंशन और मंहगाई भत्ता भी मिलता है, लेकिन आज के समय में अधिकाँश लोग निजी क्षेत्र में काम करते हैं जहां पर रजगार सुरक्षा की गारंटी नहीं होती है,इसलिए वृद्धावस्था को सुरक्षित बनाने के लिए युवावस्था में ही सही निवेश करना चाहिए क्योंकि इस समय व्यक्ति कमाने में सक्षम होता है, इस पुस्तक में शेयर मार्केट से जुड़ी बुनियादी बातों को इस प्रकार से समझाया गया है –

  • कभी भी शेयर मार्केट में आँख मूंदकर निवेश नहीं करना चाहिए,और किसी से इसके बारे में फायदे सुनकर नहीं बल्कि जानकारी हासिल करके शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए,
  • शेयर बाजार सिर्फ पैसा बनाने की मशीन नहीं है इसमें बहुत लोगों ने अपनी संपत्ति को खोया है,
  • शेयर मार्केट में कभी भी अपनी सारी पूंजी नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि इसमें बहुत जोखिम है, केवल वही पैसा लाना चाहिए जिसे खोने पर आपको नुकसान न हो,
  • एक ही स्टॉक में पैसे लगाने के बजाय अलग-अलग स्टॉक में लगाने चाहिए,कई बार कुछ स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करते हैं इससे जोखिम कम हो जाता है,
  • लम्बी अवधि के शेयरों में निश्चित लाभ की संभावना होती है, इसलिए दिमाग में लम्बी अवधि के शेयरों के अलावा धैर्य और अनुशाशन रखना भी आवश्यक है,

इन्हें भी पड़े :

4) The Warren Buffett way Book in Hindi

यह पुस्तक हमें वारेन वफे के invest के तरीकों के बारे में उनके विचारों को और कार्यशैली को प्रस्तुत करती है इस पुस्तक को   Robert G. Hagstom द्वारा लिखा गया है, दरअसल हम जब भी stock investing की बात करते है तो सबसे पहले एक ही नाम उभरकर आता है और वह नाम है वारेन वफे का | वारेन वफे स्टॉक को कैसे चुनते हैं वो बिजनेस की रिसर्च कैसे करते हैं यह कोई नहीं बताता, हमें हमेशा शेयर मार्केट से सम्बंधित जटिल बातें ही सुनने को मिलती हैं जो कम समझ में आती हैं,

जिन महत्वपूर्ण बातों को वारेन वफे खुद बताते हैं उन्हीं बातों को लेखक ने इस पुस्तक में लिखा है, जैसा की सभी जानते हैं की प्रसिद्ध पत्रिका फ़ोर्ब्स हर साल अमीर लोगों की एक लिस्ट जारी करती है जिसमें कि अमीर लोग कई-कई पायदान ऊपर नीचे होते रहते हैं, कुछ नए जुड़ते हैं और कुछ पुराने बाहर होते हैं, लेकिन वारेन वफे एक ऐसा नाम है जो पिछले तीस सालों से लगातार इस लिस्ट में बना हुआ है,और पिछले बीस सालों से वे Top – 5 में बने हुए हैं, वारेन वफे ने अपनी सारी दौलत investment से ही कमाई है,

इस किताब में लेखक ने निम्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला है –

  • दुनिया में जितने भी अमीर लोग हैं वे अपने बिजनेस के कारण हैं न की किसी नौकरी के कारण, वारेन वफे लोगों को अपने स्टॉक मार्केट mindset को business mindset में  बदलने की सलाह देते हैं,
  • वे कहते हैं की आप trading के बजाय investing से जल्दी अमीर बन सकते हैं और आप इसे check भी कर सकते हैं और वारेन वफे खुद इसका उदाहरण हैं,
  • वे invest करने के लिए किसी एक ही business पर फोकस करने को कहते हैं,और जब वः business सही चलने लगता है तो वे दूसरे के बारे में सोचते हैं,
  • वारेन वफे कहते हैं कि हमें सिर्फ उसी कंपनी का स्टॉक खरीदना है जिसे हम अच्छी तरह से समझते हैं, जिसे हम समझ नहीं पाते उसके stock चाहे कितने ही popular हों, चाहे कितने ही सस्ते हों अथवा उनमें चाहे कितना ही profit क्यों न हो लेकिन उसे नहीं खरीदना है,
  • अगर आप किसी कंपनी का भविष्य guess नहीं कर सकते तो उसमें पैसे लगाना invest नहीं बल्कि मात्र सट्टा है|

5) The Psychology of Money Book in Hindi

इस प्रसिद्ध book के लेखक Morgan Housel हैं जो कि खुद एक Investor हैं, उनकी यह किताब धन संपत्ति का मनोविज्ञान पैसों के प्रति किसी इंसान के विहेविअर और एटीटयूट को दर्शाता है, और विहेविअर ही हमारी सफलता और असफलता से जुड़े होते हैं, इस किताब की विशेषता यह है कि इसमें लिखी बातें केवल ज्यादा इनकम या ज्यादा एजुकेशन वाले लोगों के लिए ही नहीं हैं बल्कि हर साधारण व्यक्ति के लिए है,The Psychology of money book आपका आपके पैसों के साथ रिलेशनशिप और एटीटयूट सुधारने का काम करती है,

इंसान की प्रवृत्ति ऐसी है की वह हमेशा ज्यादा की तलाश में रहता है, हमारे पास चाहे कितना ही धन क्यों न हो लेकिन फिर भी एक दूसरे को देखकर उनसे खुद को कम्पेयर करते हैं और हमेशा ऐसी चीजें चाहते हैं जो कि दूसरों के पास हैं,इसके लिए यह जरुरी है कि आपको यह क्लैरिटी होनी चाहिए की कितना पैसा आपके लिए enough होगा बजाय इसके कि सिर्फ पैसों के पीछे भागते रहना क्योंकि कुछ जरुरी चीजें जैसे family, friends, love और happiness इन्हें सिर्फ पैसों से हासिल नहीं किया जा सकता है | इसके मुख्य बिंदु इस प्रकार से हैं –

  • कोई भी invest करने पर जो आपकी कमाई होती है उसे फिर से invest करना compounding कहलाता है इसमें आपको प्रिंसिपल अमाउंट के साथ उसके इंटरेस्ट पर भी इन्ट्रेस्ट मिलता है,
  • किफायती होने का मतलब यह नहीं है कि आप कंगलों की तरह रहें बल्कि इसका मतलब सिर्फ इतना है कि आप बिना वजह के अपने पैसे खर्च न करें और दिखावे के चक्कर में न पड़ें ,
  • खुश रहने के लिए आपको अपनी जिन्दगी पर पूरा कन्ट्रोल होना आवश्यक है और यह आपकी सैलरी, बड़ा घर, बड़ी गाड़ी, जैसी चीजों से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है,
  • जब लाइफ में अच्छी चीजें हो रही हों तो ह्यूमिनिटी को फालो करें और जब बुरी चीजें हो रही हों तो फॉरगिव्नेस को फालो करें |

6) Technical analysis aur candlestick ki Pehchan Book

यह प्रसिद्ध पुस्तक श्री रवि पटेल जी द्वारा लिखी गयी है जो कि अहमदाबाद गुजरात से स्नातक हैं, यह पुस्तक भारतीय शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करती है, इस पुस्तक के माध्यम से हम चार्ट का सफलतापूर्वक विश्लेषण करना सीख सकते हैं जिससे हम यह निर्धारित कर सकते हैं कि हमारे लिए अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितियाँ कब होंगी इसमें ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन के महत्वपूर्ण समय को समझाया गया है,

यह पुस्तक केवल तकनीकी विश्लेषण के बारे में ही नहीं बल्कि इसमें शेयर बाजार की बुनियादी बारों का भी बेहतर ज्ञान दिया गया है, शेयर हमें कब खरीदना चाहिए और कब बेचना चाहिए इसका जवाब तकनीकी विश्लेषण और केंडलस्टिक चार्ट की मदद से जाना जा सकता है, इसमें बताई गयी मुख्य बातें इस प्रकार से हैं –

  • टेक्नीकल एनालिसिस की मदद से हम ट्रेडिंग की ऐसी स्ट्रटेजी का निर्माण कर सकते हैं जो यह सुनिश्चित करे कि किसी भी हालत में हमारी पूंजी का संरक्षण होगा,
  • केंडलस्टिक हमें सटीक जानकारी देते हैं जो कि हमें केंडल देखते ही स्पष्ट हो जाता है, और यह दूसरे प्रकार के चार्ट में जानना कठिन होता है,
  • बाजार में किसी भी दिन अस्थिरता के आधार पर केंडल लाइफ पर विविधता नजर आती है तो केंडलस्टिक की मदद से चार्ट का उपयोग करके इसे अच्छी तरह से समझा जा सकता है,

7) intraday ट्रेडिंग की पहचान

यह पुस्तक अंकित गाला और जितेन्द्र गाला के द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गयी है, जब भी स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने की बात आती है तो ट्रेडर intraday ट्रेडिंग को चुनते हैं, लेकिन सभी लोग इसमें सफल नहीं हो पाते हैं, कई बार सही स्टॉक का चयन करने के पश्चात भी intraday Trading में नुक्सान होता है, और यह मार्केट की अस्थिरता को सही ढंग से न समझ पाने के कारण होता है, इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि स्टॉक के चयन के साथ ही आप एक सहे टारगेट को भी चुन सकें और अपने नुक्सान को कम कर सकें, इसी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिये intraday Trading की पहचान को प्रकाशित किया गया है,

यह किताब कम समय में मुनाफ़ा कमाने के बारे में टिप्स देती है तथा कई प्रकार के चार्ट्स और तकनीकी संकेतकों का इस्तेमाल करने व विश्लेषण करने के तरीकों के बारे में बताती है, इसमें यह भी सुझाव मिलता है कि ट्रेड करते समय किन-किन गलतियों से बचना चाहिए, इसकी मुख्य बातें निम्नलिखित प्रकार से हैं –

  • intraday Trading बाज़ार की हलचल और आर्डर देने के सटीक समय को समझने के बारे में है,
  • intraday Trading के लिए एक अच्छी रणनीति तभी उपयोग में आ सकती है जब Trading से पहले तकनीकी विश्लेषण किया जाता है,
  • इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय हमेशा जोखिम लेने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि उच्च रिटर्न उच्च जोखिम के साथ ही आता है,
  • इंट्राडे Trading में सफल होना इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहाँ और किस चीज में निवेश करने जा रहे हैं तथा सही समय पर धैर्य के साथ सटक निर्णय लेने के बारे में सही ज्ञान होना आवश्यक है,

8) value investing and behavioral finance in hindi

यह पुस्तक श्री पराग पारिख जी द्वारा लिखी गयी व सन 2017 में प्रकाशित की गयी है, पराग पारिख शेयर बाजार के सम्मानित दिग्गज माने जाते हैं, उनकी लिखी यह पुस्तक हमें बताती है कि कैसे शेयर बाजार में निवेश और नुक्सान का पता लगाया जाय इस पुस्तक की सबसे खास बात यह है कि यह भारतीय शेयर बाज़ार पर आधारित है, और प्रत्येक अध्याय में भारतीय शेयरों का उपयोग करके समझाया गया है,यह निवेशकों की चिंता को दूर करता है और समझाकर तथा सुरक्षित निवेश के लिए निर्णय लेने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है, यह मुख्यरूप से निम्नलिखित बिन्दुओं पर प्रकाश डालता है, –

  • जब हम पैसों का निवेश करती है तो कुछ गलतियां भी करते हैं लेकिन उन्हें हमेशा अवाइड करते हैं, यह book बताती है कि invest करते समय ऐसी कौन सी गलतियां हैं जो हमें नहें करनी चाहिए |
  • गलत शेयर चुनने के बाद अगर उस शेयर का भाव गिर जाता है तो हम इस गलती को दूसरों पर थोप देते हैं यह book हमें बताती है कि किस तरह के शेयर चुनें जिससे कि गलती न हो,
  • निवेश को हमेशा एक लम्बी यात्रा की अवधि के रूप में लेना चाहिए जिसमें कई शुरुआत,स्टॉप, दृश्यों में बदलाव, और अनेक प्रकार के उतार-चढ़ाव होते हैं, और यह कि आप इस यात्रा का आनंद लेने और इसे पूरा करने की संभावना रखते हैं, यदि आपको पता है कि रास्ते में आपको क्या करना है तो आप सफलतापूर्वक अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं,

9) Learn to earn share market book (लर्न टु अर्न शेयर मार्केट बुक)

अमीर बन्ने के लिए यदि किसी व्यक्ति को उचित मार्गदर्शन मिल जाय तो वह अपने जीवन में बहुत कुछ कर सकता है, learn to earn नामक किताब ऐसे ही लोगों के लिए है जो अमीर बनकर अपने सपनों को सच करना चाहते हैं, यदि आप पैसा खर्च करना चाहते हैं तो इस पैसे को निवेश में लगाकर कुछ सालों के बाद आपको अच्छा % मिलता है, invest करने के बाद मिले अप्रत्याशित लाभ के बाद ही पैसों की असली ताकत को समझा जा सकता है, इस book की मुख्य बातें इस प्रकार हैं –

  • यदि आप एक निश्चित राशि का invest करते हैं तो 25 सालों के बाद आपको एक अच्छी खासी रकम प्राप्त होगी इसलिए आज न देखकर भविष्य के बारे में चिंता करें तभी आप पैसे की बचत कर सकते हैं और एक अच्छा मुकाम पा सकते हैं,
  • शेयर मार्केट एक ऐसा मार्किट है जहां यदि आपको लाभ होगा तो हानि भी निश्चित है, और इसी प्रकार हानि के साथ लाभ होना भी निश्चित है, कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसे कि शेयर मार्केट में कभी न कभी नुक्सान न हुआ हो,
  • यदि आपने गलत शेयर खरीदे हैं तो इस पर विचार करें कि कहाँ पर गलती हुयी है और आपने यह शेयर क्यों खरीदा है, इस पर आपको कितना प्रॉफिट और कितने का नुक्सान होगा, इन सभी पर विचार करने के पश्चात जब आप दूसरा शेयर खरीदते हैं तो पिछली गलतियों के कारण सुधार के साथ खरीदेंगे,

10) the dhandho investor

श्री मोहनीश पबराई द्वारा लिखित यह पुस्तक हमें यह बताती है कि कैसे मुश्किल हालातों में हम यह निर्णय ले सकें कि अगर ऐसा हो जाय जैसा कि आप चाहते हैं तो आपको बहुत अधिक मुनाफ़ा होगा लेकिन अगर वैसा न भी हो सका तो आपको नुक्सान भे बहुत कम होगा, इस पुस्तक में पटेल फैमिली के बारे में बताया गया है कि कैसे उन्होंने युगांडा से बेदखल होने के बाद अमेरिका में फर्श से अर्श तक का सफ़र किया और आज अमेरिका के मोटल बिजनेस में लगभग 50% की हिस्सेदारी पर काबिज हैं, Dhando Investor हमें बताती है कि –

  • किसी संपत्ति पर आपको जितनी अधिक छूट मिलती है सुरक्षा का मार्जिन भी उतना ही अधिक होता है, इसलिए मोहनीश जी अपने पाठकों से आग्रह करते हैं कि संपत्ति को उसके वर्तमान मूल्य से कम कीमत पर खरीदने की कोशिश करें या उन संपत्तियों को खरीदें जो कि वर्तमान मूल्य से कम पर आसानी से उपलब्ध हैं, ताकि भविष्य में वह आपको शानदार रिटर्न दे सके, और यदि रिटर्न शानदार न भी हो तो आपको नुक्सान भी कम से कम हो,
  • इस पुस्तक में दिया गया सबसे महत्वपूर्ण निवेश सिद्धांत यह है कि हमें केवल उन सरल व्यवसायों में निवेश करना है जिन्हें हम अच्छी तरह से समझते हैं, इस तरह के व्यवसायों में जटिल व्यवसायों की तुलना में सफलता की संभावना अधिक होती है |

निष्कर्ष :

इस प्रकार हमने विस्तारपूर्वक 10 top शेयर मार्केट books के बारे में विस्तारपूर्वक जाना है (top 10 best share market book in hindi) अगर आप शेयर मार्केट में है या कदम रखने की सोच रहे हैं तो आपको अवश्य ही ये book पढ़नी चाहिए यह पुस्तकें आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगी |

Q : शेयर मार्केट की सबसे अच्छी बुक कौन सी है?

ANS : The intelligent Investor (द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर), Rich Dad’s Guide to Investing (रिच डैड्स गाइड टू इन्वेस्टिंग), Intraday Trading Ki Pehchan Kaise, Stock Market Mein Nivesh Kare, ट्रेडनीति कैसे बने सफल प्रोफेशनल ट्रेड रिचर्ड डैड पुअर डैड सभी best बुक है

Q : इंट्राडे ट्रेडिंग सिखने के लिए बेस्ट बुक कौन सी है?

ANS : इंट्राडे ट्रेडिंग सिखने के लिए हाउ टू मेक मनी इन इंट्राडे ट्रेडिंग, प्राइस एक्शन ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान जैसी इंट्राडे ट्रेडिंग सिखने के लिए बेस्ट बुक है

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment