Best Books on Stock Market For Beginners in Hindi | 5 best stock market books in 2022

5 best stock market books in 2023 | Best Books on Stock Market For Beginners in Hindi

Best Books on Stock Market For Beginners in Hindi | 5 best stock market books in 2023

अगर आप भी Best Books on Stock Market की तलाश में है और हम आपको 5 best stock market books in 2023 में सबसे ज्यादा पड़ने वाली बुक के बारे में बताने वाले है और हर सुरुआती निवेशक को यह बुक पड़ना चाहिए जिससे हम निवेश की परिभाषा और निवेश करने का तरीका समझ लेते है इस इन्टरनेट के युग में हमें ऑनलाइन काफी सारी बुक मिल जाती है लेकिन सही तरीके से हम स्टॉक मार्केट को नहीं समझ पाते इसलिए बुक हर इन्सान को पड़ना चाहिए जिससे वो स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट से मौखिक हो सके और जान सके की हमें कब और कितना पैसा स्टॉक मार्केट में लगाना चाहिए.

अगर आप ये बुक पड़ते है तो हर छोटी बातो को अच्छे से समझ जाते है आपको किसी चीज का संदेह नहीं रहता है क्योकि ये 5 best stock market books आपको बहुत कुछ सिखाने वाली है stock market books को बड़े निवेशक या ऑथर जो शेयर मार्केट में काफी समय का अनुभव ले चुके हुए होते है इन बुक्स को पड़कर आप कुछ समय में ही स्टॉक मार्केट को उन अनुभव व्यक्ति के विचारो को आत्मसात करते है क्योकि स्टॉक मार्केट की हर वो भिन्न बाते हमें सिखने को मिलती है.

अगर हम किसी भी फील्ड में सबसे ज्यादा सफल लोगो की बात करे तो वो बुक रीडिंग को पहले प्राथमिकता देते है और जब बात स्टॉक मार्केट और पर्सनल फाइनेंस की आती है तो बुक रीडिंग का महत्त्व और ज्यादा बड जाता है मिस्टर वारेन बुफेट और बिल गेट्स जैसे बहुत सारे सफल लोग लगातार बुक पड़ते है.

  • शेयर मार्केट और क्रिप्टो से जुडी जानकारी पाने के लिए आप हमारे telegram चैनल से जुड़ सकते है निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे telegram चैनल को ज्वाइन कर सकते है –
telegram

Best Books on Stock Market For Beginners in Hindi :

हम आपको 5 बुक में बारे में रिव्यु देने वाले है जो की दुनिया की सबसे बेस्ट में गिनी जाती है (Best Books on Stock Market For Beginners in Hindi | 5 best stock market books in 2023)

1. the Psychology of money in hindi :

इस बुक में ऑथर ने 90 स्टोरी शेयर की है जो हमें ये बताती है की हमें पैसो के साथ कैसे डील करना चाहिए इन स्टोरी के माध्यम से ऑथर ने ये समझाने की कोशिश की है की आमिर बनने के लिए फरख नहीं पड़ता है की आप कितने स्मार्ट है फरख ये पड़ता है की आप अपने पैसो के साथ कैसा व्यवहार करते है.

इस बुक में ऑथर ने ये समझाने की कोशिस की है की compounding तभी काम करेगी जब आप इसको ग्रो करने लिए कुछ समय देंगे आपके द्वारा लिए गए सारे इन्वेस्टमेंट निर्णय सही नहीं होंगे लेकिन अगर आप 50% केसेस में सही होते है तो ही आप लम्बे समय में अच्छी wealth generate कर सकते है इसके अलवा ऑथर ने कहा है की अल्टीमेट वेल्थ का मतलब यही है की आपके पास वो सक्षमता और स्वतंत्रता हो की आप अपने समय को कण्ट्रोल कर सके और आप जब चाहे जो चाहे वो कर सके.

360 F 25050352 Oj6MjzEEU7B38wGvYbk7N04rg1djSoKh

2. the intelligent investor in hindi :

the intelligent investor के ऑथर बेंजामिन ग्राहम है बेंजामिन ग्राहम को वैल्यू ऑफ़ फादर के नाम से भी जाना जाता है और उनकी बुक the intelligent investor को इन्वेस्टिंग की दुनिया में बाइबिल मानी जाती है लीजेंड इन्वेस्टर वारेन बुफेट को अपनी अनुअल शेयर होल्डर लेटर और इंटरव्यू में इस बुक को लेकर कई बार मेंशन किया है ये बुक काफी समय पहले लिखी गयी थी तो येसा हो सकता है कुछ फार्मूला या तकनीक आज उतने अच्छे से काम ना करे लेकिन इस बुक में दिए गए वैल्यू इन्वेस्टिंग के principle आज भी उतने ही वैल्युएबल और रेलेवेंट है हमें इस बुक के 3 principle को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए

360 F 25050352 Oj6MjzEEU7B38wGvYbk7N04rg1djSoKh 1

A. circle of competence :

एक इन्वेस्टर को अपनी नालेज की limit को समझना चाहिए और उसी हिसाब से निर्णय लेना चाहिए मान लीजिये अगर आपको FMCG की अच्छी नालेज है तो आपको सबसे पहले FMCG कम्पनीज को एनालिसिस करके इनमे इन्वेस्ट करना चाहिए

B. the margin of safety

एक इन्वेस्टर के तौर पर हमेशा एक बात का ध्यान रखना चाहिए की आप अपने एनालिसिस में गलत भी हो सकते है इसलिए हमें लगता है की किसी चीज की वैल्यू 100 है हमें इसे 70 या 80 पर ही खरीने की कोशिस करना चाहिए ताकि हमारे पास एक सिक्यूरिटी मार्जिन रहे

c. owning stock means owning business

जब आप किसी कंपनी के शेयर्स खरीदते है तो आपका ये mindset होना चाहिए की आप उस कंपनी को ही खरीद रहे है ये mindset आपको लम्बे समय के लिए प्रेरित करेगा और हमने आपको पहले ही बताया है की compounding long term में ही अच्छे से काम करती है

3. coffee can investing in hindi

coffee can investing बुक के ऑथर सौरभ मुखर्जी ,रक्षित रंजन और प्रणब उनीअल है 1900 में जब अमेरिका में बैंक इतने ज्यादा पापुलर नहीं थे तो लोग अपनी कैश और जरुरी चीजो को coffee can में रख देते है ताकि वो लम्बे समय तक सुरक्षित रहे इस अप्प्रोच को जब इन्वेस्टिंग में लाया गया यानी की अच्छे स्टॉक्स में खरीद करके लम्बे समय के लिए होल्ड करना तो ये अप्प्रोच काफी कैन के नाम से पापुलर हो गयी.

360 F 25050352 Oj6MjzEEU7B38wGvYbk7N04rg1djSoKh 3

इस बुक के ऑथर के अनुसार किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले इन फैक्टर को जरुर फोकस करना चाहिए कंपनी की मार्केट कैप 100 करोड़ से ज्यादा हो कंपनी 10 साल से ज्यादा पुरानी हो, कंपनी में उन 10 सालो में से हर 1 साल में मिनिमम 10% revenue ग्रोथ show की ही उन 10 सालो में से हर 1 साल में से कंपनी का मिनिमम 50% का return on capital employed हो ,

एक बात और है की फाइनेंसियल कंपनी के लिए हमें ROCE के बजाये ROE यानी की return on equity का इस्तेमाल करना है और revenue growth के बजाय लोन growth का उपयोग करना चाहिए जो businesses इन criteria को satisfy करते है हमें उन्ही में इन्वेस्टिंग के लिए कंसीडर करना चाहिए बाकी सारी कम्पनीज को हम इग्नोर कर सकते है

4. common stock & uncommon profits in hindi

common stock & uncommon profit बुक के राइटर Philip Fisher है जो बेज़मिन ग्राहम और वारेन बुफेट के बाद सबसे ज्यादा क्रेडिट देते है तो वो है Philip Fisher. वारेन बुफेट ने कहा है की उनके इन्वेस्टिंग स्टाइल पर 85% Influence बेंजामिन ग्राहम का था और 15% Influence Philip Fisher का था अपनी बुक common stock & uncommon profit में Fisher ने ये कहा है की किसी भी स्टॉक को बेचने का उसका सही समय कभी नहीं होता है.

Best Books on Stock Market For Beginners in Hindi 5 best stock market book 2
360 F 25050352 Oj6MjzEEU7B38wGvYbk7N04rg1djSoKh 2

Fisher ने अपनी बुक में 15 येसे पॉइंट बताये है जो हमें किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले जरुर देखने चाहिए Fisher के अनुसार हमें स्टॉक मार्केट में अच्छी वेल्थ generate करने के लिए इन 2 पॉइंट को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए सबसे पहला पॉइंट धर्य है और दूसरा पॉइंट ये है अगर हम वही कर रहे है जो हर कोई कर रहा है तो सायद हम गलत कर रहे है यानी की हमें सब मेंटालिटी से व्यवहार करना चाहिए.

5. the zurich axioms in hindi

the zurich axioms के ऑथर Max Gunther है ऑथर ने इस बुक को एक सवाल के साथ सुरु किया है Switzerland एक छोटा सा देश जिसमे नेचुरल रेसौरेस और एग्रीकल्चर लैंड की बहुत ज्यादा कमी है फिर भी उसकी per capital इनकम और लिविंग स्टैण्डर्ड वर्ल्ड में बहुत ज्यादा हाई है येसा क्यों है फिर ऑथर ने ये Describe किया है की वहा के Citizen ने रिस्क को फेस करना और मैनेज करना सिख लिया है

Best Books on Stock Market For Beginners in Hindi 5 best stock market book 1

और इसी कारण Switzerland की per capital income इतनी ज्यादा है और ऑथर ने इस बुक में 12 tips दिए है जो आपको पर्सनल फाइनेंस ,इन्वेस्टिंग और जनरल लाइफ के बारे में बहुत कुछ सिखाते है इस बुक में कुछ गलतिया दर्ज की गयी है जिनको अवॉयड करके हम अच्छे इन्वेस्टर बन सकते है तो आपको ये बुक जरुर पड़ना चाहिए

360 F 25050352 Oj6MjzEEU7B38wGvYbk7N04rg1djSoKh 4

conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों ये थी 5 बुक जिन्हें आपको जरुर पड़ना चाहिए अगर आप अपनी इन्वेस्टिंग स्किल को इम्प्रोव या सुधार करना चाहते है आप हमें कमेंट बॉक्स में बताये की आपकी मनपसंद बुक कौनसी है हमने इस आर्टिकल के माध्यम से Best Books on Stock Market For Beginners in Hindi के बारे में ओवरव्यू दिता है अगर आपको कोई बुक अच्छी लगती है तो आपको इनमे से कोई एक बुक खरीदना चाहिए ताकि आप इन्वेस्टिंग को अच्छे से समझ सकते है.

अन्य पड़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *