Adani Wilmar IPO Review, Date, Price, Financial, Analysis, Business in Hindi | Adani Wilmar IPO in Hindi 2022

Adani Wilmar IPO Review, Date, Price, Financial, Analysis, Business in Hindi | Adani Wilmar IPO in Hindi 2022

Adani Wilmar का आईपीओ 27 जनुअरी को खुलेगा और 31 जनुअरी को बंद होगा Adani Wilmar ने issue price बैंड 218 रुपये से 230 रुपये रखा है.और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3600 करोड़ रुपये जुटाएगी. Adani Wilmar का आईपीओ खुलते ही ग्रे मार्केट के भाव चड़ने लगे है दोस्तों एक्सपर्ट की माने तो Adani Wilmar का शेयर प्राइस ग्रे मार्केट में 65 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है इस आईपीओ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको टेबल फ़ॉर्मेट दिया है-

Adani Wilmar IPO Review, Date, Price, Financial, Analysis, Business in Hindi :

iPO operating datejan 27, 2022
IPO closing datejan 31, 2022
issue typebook built issue IPO
face valuers 1 per equity share
IPO pricers 218 to rs 230 per equity share
market lot65
min order quantity1 lot
listing atBSE, NSE
listing datefeb 8, 2022
basis of allotment datefeb 3, 2022
issue sizers 3600 crores
fresh issuers 3600 crores
offer for saleNIL

about of Adani Wilmar Company :

Adani Wilmar india की लीडिंग FMCG फ़ूड कंपनी में से एक है ये प्राइमरी किचन कमोडिटी बनाती है और सेल करती है जैसे oil ,rice ,puls ,और Sugar, कंपनी का फार्मेशन 1999 में हुआ था Adani group और Wilmar group के बिच एक ज्वाइन वेंचर के फॉर्म में हुआ था Adani Wilmar के 3 प्राइमरी सेगमेंट है जिसमे – edible oil ,food $ FMCG ,industry essentials

कंपनी का Edible oil , food & FMCG सेगमेंट में 73% सेल्स ब्रांडेड प्रोडक्ट से आते है Adani Wilmar ब्रांडेड सेगमेंट में मार्केट लीडर है इनका ब्रांड फार्च्यून india का largest selling edible oil ब्रांड है पैकेज फ़ूड में भी कंपनी ने बहुत सारे प्रोडक्ट्स कवर किये है जैसे -basmati rice ,soya chunks ,wheat flour pulses ,sugar ,besan ready तो cook khichadi इत्यादि .

Adani Wilmar india की सबसे बड़ी इम्पोर्टर है Cured edible oil की इनकी मुद्रा की refine india के largest edible oil रिफाइनरी है जिसकी कैपेसिटी 5000 मीट्रिक टन पर डे है कंपनी के पास भारत में 22 प्लांट है.

कंपनी इस आईपीओ के फण्ड से 1900 करोड़ रूपए का capital expenditure और 1059 करोड़ रूपए का debt repayment और 450 करोड़ रूपए का strategic acquisitions को फण्ड करना चाहती है.

Adani Wilmar financial status :

net profit margin1.96%
operating profit margin3.13%
earning per share (EPS)6.37
P/E36.11
industry PE66.31
debt to equity0.39
current ratio1.01
2 years sales CAGR13.41%
2 years profit CAGR39.20%

Adani Wilmar investment pros

कंपनी की सबसे बड़ी ताकद है मार्केट लीडरजिस स्टेटस ,edible oil सेगमेंट इसके कारण कंपनी का ब्रांड और डिस्ट्रीब्यूशन रेंग है जिससे कंपनी दुसरे फ़ूड सेंगमेंट के expansion के लिए बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर सकती है

इनके ब्रांडिंग पार के कारण इनको प्रेक्योर में भी अच्छी क्वालिटी और प्रेफेंसिअल prices मिलते है जो बहुत कम इंडस्ट्री के पास है india में पैकेज फ़ूड का कंसम्पशन अभी भी बहुत ज्यादा कम है .

Adani Wilmar investment cons :

कंपनी का बिजनेस का पूरा रॉ मटेरियल प्रोक्योरमेंट Agriculture सेगमेंट पर निर्भर करता है इसके कारण इन्हें भी एग्रीकल्चर संबधित रिस्क फेस करने पड़ते है जैसे की -एरेगुलर प्लांट Shutdown ,weather ,नेचुरल डिजास्टर इत्यादि इसके अलावा कंपनी के पास long term supply contract नहीं है जिसके कारण इन्हें कमोडिटी प्राइस volatility भी फेस करनी पड़ती है प्रोक्योर करते समय .

Adani Wilmar IPO में इन्वेस्ट करना क्या सही है :

दोस्तों किसी भी आईपीओ में इन्वेस्ट करने से पहले हमें उस आईपीओ के कार्य और मार्केट वैल्यू को समझना बहुत जरूरी है और साथ ही ये जानना जरुरी है की आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ क्या हो सकती है और कितनी ग्रोथ हो सकती है कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटस को अच्छे से समझना चाहिए इसके बाद ही किसी आईपीओ में निवेश करना चाहिए

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published.

DogeCoin का भविष्य क्या है 2023 Nifty Bees क्या है और Nifty Bees में निवेश कैसे करें? Groww App से पैसे कैसे कमाए 2023 शीबा इनु कॉइन क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है 2023 Share Market मे OFS क्या होता है 2023 Crypto Credit Card क्या होता है Intraday Trading क्या होती है और कैसे करे 2023 Upcoming IPOs in July 2022 Paradeep Phosphates IPO Details 2022
DogeCoin का भविष्य क्या है 2023 Nifty Bees क्या है और Nifty Bees में निवेश कैसे करें? Groww App से पैसे कैसे कमाए 2023 शीबा इनु कॉइन क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है 2023 Share Market मे OFS क्या होता है 2023 Crypto Credit Card क्या होता है Intraday Trading क्या होती है और कैसे करे 2023 Upcoming IPOs in July 2022 Paradeep Phosphates IPO Details 2022