आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की हेजिंग क्या है (Hedging Meaning In Stock Market In Hindi) और हेजिंग कैसे करे ,हेजिंग करने के क्या फायदे है और निवेशक हेजिंग का सहारा क्यों लेते है इन सभी सवालो के जवाब इस आर्टिकल में है अगर आपको समझना है की हेजिंग क्या है तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े |
Table of Contents
Stock Market में हेजिंग क्या है
हेजिंग एक अंग्रेजी सब्द है जिसका अर्थ मेढ होता है मेढ़ खेती से जुड़ा हुआ एक शब्द है जब हम खेती करते है तब हमें मेढ़ की आवश्यकता होती है जिसका हमें निर्माण करना होता है ताकि फसलो को प्रयाप्त रूप में पानी मिल सके सीधे भाषा में कहे तो पानी के रुकावट के लिए मेढ़ का उपयोग किया जाता है हलाकि खेती और शेयर बाज़ार में काफी अंतर होता है लेकिन हम जानते है शेयर बाज़ार में नुकशान सबसे बड़ा कारण होता है तो उसी नुकशान से बचने के लिए हेजिंग तकनिकी अपनाई जाती है हेजिंग किसी कमोडिटी की कीमतों में होने वाले उतार चड़ाव के नुकशान से बचने का तरीका है जिसे हम हेजिंग कहते है
उधारण : हम इसे उधारण से समझते है मानलो वर्तमान समय में L&T का प्राइस 1500 के आसपास चल रहा है अगर आप L&T का फ्यूचर खरीदना चाहते है यानी आपको लगता है की L&T का स्टॉक इस महीने ऊपर जायेगा अगर L&T बड गया तो आपको मुनाफा हो जायेगा अगर निचे आया तो आपको थोडा या भारी नुकशान उठाना पड़ सकता है अगर L&T के फ्यूचर के साथ 1200 या 1500 का put खरीद लेते है तो आपकी पोजीशन अगर हेज L&T बड गया तो आपको प्रॉफिट होगा और put में आपका थोडा नुकशान होगा लेकिन ओवरआल देखा जाये तो आप प्रॉफिट में ही रहोगे |
इन्हें भी पड़े : ट्रेडिंग क्या है, ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है जाने
Hedging Meaning In Stock Market In Hindi
Hedging को स्पष्ट तरीके से समझने के लिए हम आपको एक उधाहरण देते है मानलो कोई कंपनी कपडे का व्यापर करती है यदि कपड़ो की कीमतों में वृधि होती है टी कंपनी को अपने मुनाफे को खोने की अधिक चिंता रहती है कपड़ो की कीमतों की अनिश्चितता से खुद को बचाने के लिए यह एक फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट है जो इसे फ्यूचर में एक पूर्व निर्धारित मूल्य एवं तारीख पर कपडे खरीदने में सक्षम रहेगा इस तरह कंपनी कमोडिटी की कीमतों में उतार चड़ाव से खुद को बचाएगी, आपके इन्वेस्टमेंट को बाज़ार के तेजी मंदी से होने वाले नुकशान से बचना है तो आपको हेजिंग करना बहुत जरुरी है |

इन्हें भी पड़े : शेयर बाज़ार में स्टॉक स्क्रीनर क्या होता है
निवेशक हेजिंग का सहारा क्यों लेते है
दोस्तों कमोडिटी हो या शेयर बाज़ार सिक्योरिटी या कमोडिटी से return की गारंटी नहीं होती है इसकी वजह यह है की किसी को पता नहीं होता की भविष्य में किसी सिक्योरिटी या कमोडिटी की कीमत बढेगी या घटेगी इससे उन लोगो का जोखिम बड जाता है जो किसी कमोडिटी का इस्तेमाल करते है उधाहरण के लिए चिप्स बनाने के लिए आलू का इस्तेमाल करने वाला उधमी, इसलिए निवेशक या कारोबारी जोखिम कम करने के लिए हेजिंग का सहारा लेते है जिससे हेजिंग से नुकशान की सम्भावनाये कम हो जाती है |
Hedging कैसे की जाती है
हेजिंग कैसे करे और किन किन बातो को ध्यान में रखना होता है ताकि आप हेजिंग सही तरीके से कर सकते है हम आपको एक YouTube विडियो प्रोवाइड कर रहे है इसे देखकर प्रक्टिकल रूप में सिख सकते है जिनके चैनल का नाम है paisa to banega तो इसे जरुर देखे
हेजिंग हमेशा अलग अलग विकल्प में की जाती है जैसे –
- कैस -आप्शन
- कैस -फ्यूचर
- फ्यूचर -आप्शन
- आप्शन -फ्यूचर
- आप्शन -कैस
- फ्यूचर -कैस
Hedging करने के फायदे
- निवेशक अपने शेयर को एक लम्बे समय तक होल्ड करता है तो यानी की लम्बे अवधि के निवेशको के लिए हेजिंग बहुत लाभदायक होता है जिसका उपयोग रिस्क कम करने के लिए समय समय पर किया जाता है
- हेजिंग से आपका मुनाफा बाज़ार में चल रहे लोस से अलग रखता है
- संभावित जोखिम को टालने के लिए हेजिंग का उपयोग किया जाता है
- अगर आप अपने trading में हेजिंग का सहारा लेते हो तो आप नुकशान में भी मार्केट के बाहर कभी नहीं होंगे
- हेजिंग का उपयोग मार्जिन के लिए नहीं बल्कि स्पेशल नुकशान से बचने के लिए किया जाता है और नुकशान से बचने के साथ साथ हमें मार्जिन प्रॉफिट भी होता है
Hedging करने के नुकशान
- अगर आप शोर्ट टर्म के लिए हेजिंग का उपयोग कर रहे है तो आपको नुकशान उठाना पड़ सकता है
- इसका कोई नुकशान नहीं होता है ये केवल नुकशान से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है
इन्हें भी पड़े :